उत्तराखंड

सिंघाड़ा वैल्यू चेन को सशक्त करने की पहल: – विकासखंड खानपुर में सोलर पंप और प्रोसेसिंग सिस्टम की शुरुआत

रिपोर्ट – अनिल सैनी।

*सिंघाड़ा वैल्यू चेन को सशक्त करने की पहल: – विकासखंड खानपुर में सोलर पंप और प्रोसेसिंग सिस्टम की शुरुआत*

खानपुर। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार, विकासखंड खानपुर के दाबकी खेड़ा गांव में सिंघाड़ा वैल्यू चेन को सशक्त करने के प्रयास के प्रथम चरण की शुरुआत की गई। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता (लघु सिंचाई) एवं जिला परियोजना प्रबंधक (ग्रामोत्थान) संजय सक्सेना ने संयुक्त रूप से क्षेत्र का दौरा किया। भ्रमण का मुख्य उद्देश्य सिंघाड़ा की वैल्यू चेन को मजबूत करने के लिए सोलर पंप सिस्टम की स्थापना और सिंघाड़े को धोने की प्रक्रिया के लिए उपयुक्त सिस्टम तैयार करना था।

इस पहल के अंतर्गत, काश्तकारों के साथ विस्तृत बातचीत कर सिंघाड़ा उत्पादन, प्रोसेसिंग, मार्केटिंग, और वैल्यू एडिशन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए एक व्यापक योजना तैयार की गई, जिसमें उत्पादन तकनीक, उत्पाद विकास, मार्केटिंग, वैल्यू एडिशन, और सप्लाई चेन को प्राथमिक स्तर पर सशक्त करने के कदम शामिल हैं।

अधिशासी अभियंता (लघु सिंचाई) ने भ्रमण के दौरान बताया कि सिंघाड़ा उत्पादक किसान महिलाओं के लिए सोलर पंप की व्यवस्था की जाएगी, जिससे उन्हें सिंचाई के लिए डीजल और बिजली के खर्च में राहत मिलेगी। इस प्रणाली के साथ सिंघाड़ा प्रोसेसिंग को भी बेहतर बनाने के लिए तकनीकी सहायता दी जाएगी।

ग्रामोत्थान परियोजना के अंतर्गत सिंघाड़ा वैल्यू चेन को चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा। इसके अगले चरणों में एक ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ की स्थापना की योजना है, जिसके लिए आज मौके पर जाकर स्थान का चयन किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य काश्तकारों की आवश्यकताओं के अनुरूप उन्हें सहायता प्रदान करना और इस क्षेत्र में नए रोजगार अवसरों का सृजन करना है। इससे सिंघाड़ा उत्पादकों की आय में वृद्धि होगी और उत्पादन व मार्केटिंग से जुड़े जोखिमों में कमी आएगी। इस अवसर पर उजाला सीएलएफ की अध्यक्षा, स०प्र० आजीविका, ब्लॉक स्टाफ और CLF की टीम भी उपस्थित रही।

anilkumar

Recent Posts

*ग्रामोत्थान परियोजना के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा खानपुर विकासखंड में सिंघाड़ा उत्पादन यूनिट का भ्रमण*

रिपोर्ट - अनिल सैनी। हरिद्वार। जिला परियोजना प्रबंधक, ग्रामोत्थान परियोजना के निर्देशन में आज खानपुर…

4 days ago

*जुट उत्पाद आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का श्यामपुर कांगड़ी में जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामोत्थान परियोजना की उपस्थिति में शुभारंभ*

रिपोर्ट - अनिल सैनी। हरिद्वार। हरिद्वार जनपद के बहादराबाद ब्लॉक के श्यामपुर कांगड़ी गांव में…

5 days ago

*मशरूम उत्पादन की प्रगति को लेकर जिला परियोजना प्रबंधक, ग्रामोत्थान परियोजना द्वारा ऑनलाइन समीक्षा बैठक सम्पन्न*

जिला कार्यालय, विकास भवन, हरिद्वार से जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम), ग्रामोत्थान परियोजना के नेतृत्व में…

7 days ago

करतार सिंह भड़ाना के निजी सचिव गौरव भारद्वाज ने की पुलिस महानिदेशक से शिष्टाचार भेंट

भाजपा नेता करतार सिंह भड़ाना के निजी सचिव गौरव भारद्वाज ने डीजीपी दीपम सेठ से…

7 days ago

*जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामोत्थान परियोजना की उपस्थिति में स्वागत सीएलएफ की मासिक बैठक सम्पन्न*

रिपोर्ट - अनिल सैनी। हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी महोदया के निर्देशानुसार, हरिद्वार जिले के गांव…

7 days ago