उत्तराखंड

सिंघाड़ा वैल्यू चेन को सशक्त करने की पहल: – विकासखंड खानपुर में सोलर पंप और प्रोसेसिंग सिस्टम की शुरुआत

रिपोर्ट – अनिल सैनी।

*सिंघाड़ा वैल्यू चेन को सशक्त करने की पहल: – विकासखंड खानपुर में सोलर पंप और प्रोसेसिंग सिस्टम की शुरुआत*

खानपुर। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार, विकासखंड खानपुर के दाबकी खेड़ा गांव में सिंघाड़ा वैल्यू चेन को सशक्त करने के प्रयास के प्रथम चरण की शुरुआत की गई। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता (लघु सिंचाई) एवं जिला परियोजना प्रबंधक (ग्रामोत्थान) संजय सक्सेना ने संयुक्त रूप से क्षेत्र का दौरा किया। भ्रमण का मुख्य उद्देश्य सिंघाड़ा की वैल्यू चेन को मजबूत करने के लिए सोलर पंप सिस्टम की स्थापना और सिंघाड़े को धोने की प्रक्रिया के लिए उपयुक्त सिस्टम तैयार करना था।

इस पहल के अंतर्गत, काश्तकारों के साथ विस्तृत बातचीत कर सिंघाड़ा उत्पादन, प्रोसेसिंग, मार्केटिंग, और वैल्यू एडिशन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए एक व्यापक योजना तैयार की गई, जिसमें उत्पादन तकनीक, उत्पाद विकास, मार्केटिंग, वैल्यू एडिशन, और सप्लाई चेन को प्राथमिक स्तर पर सशक्त करने के कदम शामिल हैं।

अधिशासी अभियंता (लघु सिंचाई) ने भ्रमण के दौरान बताया कि सिंघाड़ा उत्पादक किसान महिलाओं के लिए सोलर पंप की व्यवस्था की जाएगी, जिससे उन्हें सिंचाई के लिए डीजल और बिजली के खर्च में राहत मिलेगी। इस प्रणाली के साथ सिंघाड़ा प्रोसेसिंग को भी बेहतर बनाने के लिए तकनीकी सहायता दी जाएगी।

ग्रामोत्थान परियोजना के अंतर्गत सिंघाड़ा वैल्यू चेन को चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा। इसके अगले चरणों में एक ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ की स्थापना की योजना है, जिसके लिए आज मौके पर जाकर स्थान का चयन किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य काश्तकारों की आवश्यकताओं के अनुरूप उन्हें सहायता प्रदान करना और इस क्षेत्र में नए रोजगार अवसरों का सृजन करना है। इससे सिंघाड़ा उत्पादकों की आय में वृद्धि होगी और उत्पादन व मार्केटिंग से जुड़े जोखिमों में कमी आएगी। इस अवसर पर उजाला सीएलएफ की अध्यक्षा, स०प्र० आजीविका, ब्लॉक स्टाफ और CLF की टीम भी उपस्थित रही।

anilkumar

Recent Posts

*सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण – खाद्य संरक्षा मानकों पर विशेष जोर*

ब्यूरो रिपोर्ट। खानपुर। हरिद्वार जनपद के खानपुर विकासखंड अंतर्गत ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के सहयोग से…

1 week ago

*अपर सचिव, ग्राम्य विकास विभाग उत्तराखंड द्वारा सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण*

ब्यूरो रिपोर्ट। खानपुर । हरिद्वार जनपद के खानपुर विकासखंड अंतर्गत उजाला क्लस्टर स्तरीय स्वायत सहकारिता…

1 week ago

चौधरी अजीत सिंह मनोनीत हुए उत्तराखंड राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष, जाट समाज और किसानों में खुशी की लहर

रिपोर्ट -राहुल सैनी । रुड़की । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक चौधरी अजीत सिंह को…

2 weeks ago

*मुर्गी पालन बना आजीविका का सशक्त साधन: ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना से मिली नई दिशा*

ब्यूरो रिपोर्ट। हरिद्वार जनपद के नारसन ब्लॉक के लाठरदेवा हुंण गांव की निवासी श्रीमती रुकसार…

2 weeks ago

*रीना की सफलता – ग्रामोत्थान / रीप परियोजना से आत्मनिर्भरता की ओर एक सफल कदम*

ब्यूरो रिपोर्ट। हरिद्वार जनपद के लक्सर विकासखंड के अकौढ़ा कलां गांव की रहने वाली रीना…

2 weeks ago

*आयशा एक सफल उद्यमी: आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता कदम*

ब्यूरो रिपोर्ट। हरिद्वार जनपद के भगवानपुर विकासखंड के छापुर गांव की निवासी आयशा, जो पहले…

2 weeks ago