उत्तराखंड

हरिद्वार जनपद के खानपुर ब्लॉक में उजाला सीएलएफ के अंतर्गत कलेक्शन सेंटर निर्माण कार्य प्रारंभ, जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना ने किया स्थलीय निरीक्षण

रिपोर्ट – अनिल सैनी।

खानपुर। हरिद्वार जनपद के विकासखंड खानपुर में उजाला सीएलएफ के अंतर्गत कलेक्शन सेंटर निर्माण कार्य की शुरुआत की गई। इस महत्वपूर्ण परियोजना का उद्देश्य ग्रामीण उत्पादकों और उद्यमियों को उनके उत्पादों के संग्रहण, भंडारण और विपणन की सुविधा प्रदान करना है, जिससे उनकी आय में वृद्धि और आजीविका में सुधार हो सके।

कलेक्शन सेंटर के निरीक्षण के लिए ग्रामोत्थान परियोजना के जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) श्री संजय सक्सेना और सहायक प्रबंधक (I&GI और लाइवलीहुड) उपस्थित रहे। डीपीएम महोदय ने कार्य की प्रगति का जायजा लिया और ब्लॉक व सीएलएफ स्टाफ को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने इस परियोजना की उपयोगिता पर जोर देते हुए कहा कि यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने और स्थानीय उत्पादकों के लिए नए बाजार सृजित करने में सहायक सिद्ध होगी।

यह कलेक्शन सेंटर किसानों, महिला स्वयं सहायता समूहों, और अन्य ग्रामीण उद्यमियों को उनके उत्पादों के संग्रहण, मूल्य संवर्धन, और विपणन के लिए एक संगठित प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा। इसके माध्यम से उत्पादों की मार्केटिंग और बिक्री के अवसरों में भी बढ़ोतरी होगी।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय सीएलएफ और ब्लॉक स्टाफ ने निर्माण कार्य में पूरी सक्रियता और सहयोग का आश्वासन दिया। डीपीएम महोदय ने निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता बनाए रखने और तय समयसीमा में इसे पूरा करने के निर्देश दिए।यह पहल ग्रामोत्थान परियोजना के तहत ग्रामीण विकास और आजीविका संवर्धन की दिशा में एक प्रभावी कदम है।

इस भ्रमण के दौरान जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय सक्सेना के साथ – साथ शिव शंकर बिष्ट, काम सिंह, ब्लॉक मिशन प्रबंधक विशाल सैनी, लाइवलीहुड कॉर्डिनेटर शालिनी, कुलदीप सिंह और अन्य सीएलएफ के स्टाफ और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

anilkumar

Recent Posts

*सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण – खाद्य संरक्षा मानकों पर विशेष जोर*

ब्यूरो रिपोर्ट। खानपुर। हरिद्वार जनपद के खानपुर विकासखंड अंतर्गत ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के सहयोग से…

1 week ago

*अपर सचिव, ग्राम्य विकास विभाग उत्तराखंड द्वारा सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण*

ब्यूरो रिपोर्ट। खानपुर । हरिद्वार जनपद के खानपुर विकासखंड अंतर्गत उजाला क्लस्टर स्तरीय स्वायत सहकारिता…

1 week ago

चौधरी अजीत सिंह मनोनीत हुए उत्तराखंड राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष, जाट समाज और किसानों में खुशी की लहर

रिपोर्ट -राहुल सैनी । रुड़की । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक चौधरी अजीत सिंह को…

2 weeks ago

*मुर्गी पालन बना आजीविका का सशक्त साधन: ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना से मिली नई दिशा*

ब्यूरो रिपोर्ट। हरिद्वार जनपद के नारसन ब्लॉक के लाठरदेवा हुंण गांव की निवासी श्रीमती रुकसार…

2 weeks ago

*रीना की सफलता – ग्रामोत्थान / रीप परियोजना से आत्मनिर्भरता की ओर एक सफल कदम*

ब्यूरो रिपोर्ट। हरिद्वार जनपद के लक्सर विकासखंड के अकौढ़ा कलां गांव की रहने वाली रीना…

2 weeks ago

*आयशा एक सफल उद्यमी: आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता कदम*

ब्यूरो रिपोर्ट। हरिद्वार जनपद के भगवानपुर विकासखंड के छापुर गांव की निवासी आयशा, जो पहले…

2 weeks ago