उत्तराखंड

*हरिद्वार में ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना ने बढ़ाया महिला सशक्तिकरण की ओर एक और कदम*

ब्यूरो रिपोर्ट।

हरिद्वार: मुख्य विकास अधिकारी महोदया के निर्देशन में आज, 22 मई 2025 को जनपद हरिद्वार के विकासखंड लक्सर स्थित आदर्श सीएलएफ (क्लस्टर लेवल फेडरेशन) में एक महत्वपूर्ण पहल का शुभारंभ किया गया। ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के जिला परियोजना प्रबंधक, श्री संजय सक्सेना ने सीबीओ (कम्युनिटी बेस्ड ऑर्गनाइजेशन) आधारित पतंजलि आउटलेट गतिविधि का औपचारिक उद्घाटन किया। यह आउटलेट आदर्श सीएलएफ के तत्वावधान में संचालित होगा और इसका उद्देश्य स्थानीय स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।

इस आउटलेट का संचालन तुलसी स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जाएगा। यह एक महत्वाकांक्षी गतिविधि है, जिसकी कुल लागत 5 लाख रुपये है। इसमें ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना से 3 लाख रुपये का सहयोग प्राप्त हुआ है, जबकि 1.5 लाख रुपये बैंक ऋण के माध्यम से जुटाए गए हैं। शेष 50,000 रुपये का योगदान स्वयं लाभार्थी समूह द्वारा किया गया है। यह मॉडल स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है।

उद्घाटन समारोह के बाद, जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय सक्सेना ने ब्यूटी पार्लर गतिविधि का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत की और उन्हें उद्यम को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी और मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने उत्पादकों का भी निरीक्षण किया और गुणवत्ता तथा विपणन रणनीतियों पर आवश्यक सुझाव दिए।

इस उद्घाटन और भ्रमण के दौरान जिला परियोजना कार्यालय से सहायक प्रबंधक लेखा, वाईपी केएम आईटी, विकासखंड स्तरीय स्टाफ और सीएलएफ स्टाफ सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस पहल से न केवल स्थानीय महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे, बल्कि यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगा। ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के अवसरों को बढ़ाने और सामुदायिक विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है।

anilkumar

Recent Posts

*ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना ने ‘माही स्वयं सहायता समूह’ को बनाया सफल डेयरी उद्यमी: दूध उत्पादन से खुली समृद्धि की राह*

ब्यूरो रिपोर्ट। मंगलौर। मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार श्रीमती आकांक्षा कोण्डे के निर्देशों के क्रम में…

4 days ago

*ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना ने ‘खुशी स्वयं सहायता समूह’ को बनाया लखपति: फूलों की खेती से खुली समृद्धि की राह*

ब्यूरो रिपोर्ट। हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार श्रीमती आकांक्षा कोण्डे के निर्देशों के क्रम में…

1 week ago

*ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना ने गीता देवी को बनाया आत्मनिर्भर: प्रोविजन स्टोर से बदली ज़िंदगी*

ब्यूरो रिपोर्ट। हरिद्वार, उत्तराखंड | ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के अंतर्गत जनपद हरिद्वार में महिलाओं को…

1 week ago

*सुनीता की दुकान बनी आत्मनिर्भरता की पहचान: ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना का सराहनीय योगदान*

ब्यूरो रिपोर्ट। हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार श्रीमती आकांक्षा कोण्डे के निर्देशों के क्रम में…

1 week ago

*ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना ने रचना को बनाया आत्मनिर्भर: मिठाई व्यवसाय से बढ़ी आजीविका*

ब्यूरो रिपोर्ट। हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार श्रीमती आकांक्षा कोण्डे के निर्देशों के क्रम में…

1 week ago

*ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना ने बदली सुकरमा की ज़िंदगी: दूध उत्पादन से बनीं आत्मनिर्भर*

ब्यूरो रिपोर्ट। हरिद्वार, उत्तराखंड: मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोण्डे के निर्देशन में ग्रामोत्थान (रीप)…

2 weeks ago