उत्तराखंड विधानसभा का पहला सत्र आज से: राज्यपाल के अभिभाषण से होगा आगाज, सदन पटल पर लेखानुदान पेश करेंगे मुख्यमंत्री

उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का प्रथम सत्र आज मंगलवार से शुरू होगा। राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र का आगाज होगा। आज शाम को ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वित्तीय वर्ष 2022-23 का लेखानुदान सदन पटल पर रखेंगे। सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में एक दिन का एजेंडा तय किया गया। हालांकि कार्यमंत्रणा में कांग्रेस की ओर से कोई विधायक शामिल नहीं हुआ।

विधानसभा सत्र के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुबह 11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र की शुरूआत होगी। इसी दिन शाम को सरकार की ओर से लेखानुदान पेश किया जाएगा। विधानसभा में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में पक्ष और विपक्ष ने सत्र के दौरान संसदीय कार्यवाही पर चर्चा की। कार्यमंत्रणा में एक दिन का एजेंडा तय किया गया।

बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक खजान दास, बसपा विधानमंडल दल के नेता मोहम्मद शहजाद मौजूद रहे। जबकि नेता प्रतिपक्ष का चयन न होने से कांग्रेस कार्यमंत्रणा में शामिल नहीं हुई। बैठक में तय किया गया कि मंगलवार को फिर से कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में एजेंडा तय किया जाएगा। इस अवसर पर विधानसभा के सचिव मुकेश सिंघल, विधायी के प्रमुख सचिव हीरा सिंह बोनाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मेरे लिए गौरव का क्षण, चुनौती भी : खंडूड़ी
विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूड़ी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के रूप में पहली बार सदन को संचालित करना उनके लिए गौरवपूर्ण क्षण है। साथ ही उनके लिए चुनौती भी है। उन्होंने सदन के सभी सदस्यों से सत्र शांतिपूर्वक एवं सुचारु रूप से संचालित करने के लिए सहयोग की अपेक्षा की है। कहा कि प्रदेश के विकास व जनहित में उठाए गए मुद्दों पर सदन में सकारात्मक चर्चा होगी। सत्ता पक्ष व विपक्ष के सभी सदस्यों को साथ लेकर समान अवसर प्रदान किया जाएगा।

anilkumar

Recent Posts

*ग्रामोत्थान परियोजना के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा खानपुर विकासखंड में सिंघाड़ा उत्पादन यूनिट का भ्रमण*

रिपोर्ट - अनिल सैनी। हरिद्वार। जिला परियोजना प्रबंधक, ग्रामोत्थान परियोजना के निर्देशन में आज खानपुर…

4 days ago

*जुट उत्पाद आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का श्यामपुर कांगड़ी में जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामोत्थान परियोजना की उपस्थिति में शुभारंभ*

रिपोर्ट - अनिल सैनी। हरिद्वार। हरिद्वार जनपद के बहादराबाद ब्लॉक के श्यामपुर कांगड़ी गांव में…

5 days ago

*मशरूम उत्पादन की प्रगति को लेकर जिला परियोजना प्रबंधक, ग्रामोत्थान परियोजना द्वारा ऑनलाइन समीक्षा बैठक सम्पन्न*

जिला कार्यालय, विकास भवन, हरिद्वार से जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम), ग्रामोत्थान परियोजना के नेतृत्व में…

6 days ago

करतार सिंह भड़ाना के निजी सचिव गौरव भारद्वाज ने की पुलिस महानिदेशक से शिष्टाचार भेंट

भाजपा नेता करतार सिंह भड़ाना के निजी सचिव गौरव भारद्वाज ने डीजीपी दीपम सेठ से…

6 days ago

*जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामोत्थान परियोजना की उपस्थिति में स्वागत सीएलएफ की मासिक बैठक सम्पन्न*

रिपोर्ट - अनिल सैनी। हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी महोदया के निर्देशानुसार, हरिद्वार जिले के गांव…

7 days ago