दुखद: नाले के पास महिला का शव छोड़कर भागा प्रेमी, मृतका के पेट में लगे हुए थे टांके

फिरोजाबाद के शिकोहाबाद क्षेत्र में एक युवक महिला की मौत के बाद उसका शव नाले के पास फेंककर भाग गया। युवक महिला का प्रेमी है। शव मिलने की सूचना पर लोग एकत्रित हो गए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

मंगलवार को गांव नगला सुंदर और वैरई के बीच नाले के पास महिला का शव पड़ा मिला। उसके हाथ में ड्रिप लगी थी और पेट पर टांके लगे हुए थे। सूचना पर सीओ शिकोहाबाद अनिवेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। सोमवार रात से महिला की खोजबीन में जुटे परिजन भी सूचना पर पहुंच गए।

उन्होंने महिला की पहचान तराना (32) निवासी कृष्णानगर मैनपुरी चौराहा के रुप में की। मृतका के भाई नजाकत ने बताया कि तराना की शादी साहिल के साथ 16 साल पहले हुई थी। एक साल पहले साहिल की मौत बीमारी के कारण हो गई थी। तराना पर पुत्र जीशान( 14) और पुत्री जन्नत (12) है।

पति की मौत के बाद युवक के साथ रहने लगी थी महिला

पति की मौत के बाद तराना के संपर्क में मटसेना के गांव दतावली निवासी कपिल आ गया। तराना अपने बच्चों को मायके में छोड़कर कपिल के साथ रहने लगी। सोमवार शाम को कपिल ने सूचना दी थी कि तराना की तबियत खराब है। चिकित्सकों ने जवाब दे दिया है।

परिजन दतावली पहुंचे पता चला कि तराना की मौत हो चुकी है। इस बीच वह तराना के शव के बारे में जानकारी करने लगे। लेकिन किसी ने कोई जानकारी नहीं दी। देर रात मटसेना थाना पुलिस को सूचना दी गई। मंगलवार सुबह पता चला कि तराना का शव नगला सुंदर और वैरई के समीप पड़ा है। मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की।

तराना के भाई का कहना है कि कपिल ने उसकी बहन की हत्या की है। शव को छोड़कर भाग गया। सीओ अनिवेश कुमार का कहना है कि महिला का शव मिला था। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जाचं की जा रही है।

ऑपरेशन से बेटे को जन्म दिया था जन्म

बताया जा रहा है कि फिरोजाबाद स्टेशन रोड स्थित एक नर्सिंग होम में तराना ने ऑपरेशन से एक बेटे को जन्म दिया था। बेटे को जन्म देने के बाद तराना की हालत बिगड़ने लगी। चिकित्सकों ने उसे आगरा रेफर कर दिया। उपचार के लिए कपिल तराना को आगरा ले गया था। सोमवार रात उसकी मौत हो गई।

तराना की मौत के बाद कपिल शव को छोड़कर फरार हो गया। नवजात को भी साथ ले गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो तराना के हाथ में ड्रिप लगी थी। पेट में टांके लगे हुए थे। थानाध्यक्ष शिकोहाबाद उदयवीर सिंह मलिक का कहना है कि पीड़ित पक्ष यदि तहरीर देता है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

फिरोजाबाद के शिकोहाबाद क्षेत्र में एक युवक महिला की मौत के बाद उसका शव नाले के पास फेंककर भाग गया। युवक महिला का प्रेमी है। शव मिलने की सूचना पर लोग एकत्रित हो गए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

मंगलवार को गांव नगला सुंदर और वैरई के बीच नाले के पास महिला का शव पड़ा मिला। उसके हाथ में ड्रिप लगी थी और पेट पर टांके लगे हुए थे। सूचना पर सीओ शिकोहाबाद अनिवेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। सोमवार रात से महिला की खोजबीन में जुटे परिजन भी सूचना पर पहुंच गए।

उन्होंने महिला की पहचान तराना (32) निवासी कृष्णानगर मैनपुरी चौराहा के रुप में की। मृतका के भाई नजाकत ने बताया कि तराना की शादी साहिल के साथ 16 साल पहले हुई थी। एक साल पहले साहिल की मौत बीमारी के कारण हो गई थी। तराना पर पुत्र जीशान( 14) और पुत्री जन्नत (12) है।

पति की मौत के बाद युवक के साथ रहने लगी थी महिला

पति की मौत के बाद तराना के संपर्क में मटसेना के गांव दतावली निवासी कपिल आ गया। तराना अपने बच्चों को मायके में छोड़कर कपिल के साथ रहने लगी। सोमवार शाम को कपिल ने सूचना दी थी कि तराना की तबियत खराब है। चिकित्सकों ने जवाब दे दिया है।

परिजन दतावली पहुंचे पता चला कि तराना की मौत हो चुकी है। इस बीच वह तराना के शव के बारे में जानकारी करने लगे। लेकिन किसी ने कोई जानकारी नहीं दी। देर रात मटसेना थाना पुलिस को सूचना दी गई। मंगलवार सुबह पता चला कि तराना का शव नगला सुंदर और वैरई के समीप पड़ा है। मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की।

तराना के भाई का कहना है कि कपिल ने उसकी बहन की हत्या की है। शव को छोड़कर भाग गया। सीओ अनिवेश कुमार का कहना है कि महिला का शव मिला था। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जाचं की जा रही है।

ऑपरेशन से बेटे को जन्म दिया था जन्म

बताया जा रहा है कि फिरोजाबाद स्टेशन रोड स्थित एक नर्सिंग होम में तराना ने ऑपरेशन से एक बेटे को जन्म दिया था। बेटे को जन्म देने के बाद तराना की हालत बिगड़ने लगी। चिकित्सकों ने उसे आगरा रेफर कर दिया। उपचार के लिए कपिल तराना को आगरा ले गया था। सोमवार रात उसकी मौत हो गई।

तराना की मौत के बाद कपिल शव को छोड़कर फरार हो गया। नवजात को भी साथ ले गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो तराना के हाथ में ड्रिप लगी थी। पेट में टांके लगे हुए थे। थानाध्यक्ष शिकोहाबाद उदयवीर सिंह मलिक का कहना है कि पीड़ित पक्ष यदि तहरीर देता है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

anilkumar

Recent Posts

*सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण – खाद्य संरक्षा मानकों पर विशेष जोर*

ब्यूरो रिपोर्ट। खानपुर। हरिद्वार जनपद के खानपुर विकासखंड अंतर्गत ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के सहयोग से…

3 days ago

*अपर सचिव, ग्राम्य विकास विभाग उत्तराखंड द्वारा सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण*

ब्यूरो रिपोर्ट। खानपुर । हरिद्वार जनपद के खानपुर विकासखंड अंतर्गत उजाला क्लस्टर स्तरीय स्वायत सहकारिता…

3 days ago

चौधरी अजीत सिंह मनोनीत हुए उत्तराखंड राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष, जाट समाज और किसानों में खुशी की लहर

रिपोर्ट -राहुल सैनी । रुड़की । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक चौधरी अजीत सिंह को…

6 days ago

*मुर्गी पालन बना आजीविका का सशक्त साधन: ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना से मिली नई दिशा*

ब्यूरो रिपोर्ट। हरिद्वार जनपद के नारसन ब्लॉक के लाठरदेवा हुंण गांव की निवासी श्रीमती रुकसार…

7 days ago

*रीना की सफलता – ग्रामोत्थान / रीप परियोजना से आत्मनिर्भरता की ओर एक सफल कदम*

ब्यूरो रिपोर्ट। हरिद्वार जनपद के लक्सर विकासखंड के अकौढ़ा कलां गांव की रहने वाली रीना…

1 week ago

*आयशा एक सफल उद्यमी: आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता कदम*

ब्यूरो रिपोर्ट। हरिद्वार जनपद के भगवानपुर विकासखंड के छापुर गांव की निवासी आयशा, जो पहले…

1 week ago