आज सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कैंप का समापन किया और कैडेट्स को विभिन्न खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी करने वालो को पुरस्कृत किया
सहारनपुर: यू0 पी0 डायक्ट्रेट,मेरठ ग्रुप की 83 यूपी बटालियन के कमान अधिकारी और कैंप कमांडेंट कर्नल नवेंद्र सिंह मान सेना मेडल, एडम ऑफिसर डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल चंचल सिंह कपकोटी के निर्देशन में चल रहे एनसीसी के कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप 266 में आज सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कैंप का समापन किया इस अवसर पर कैम्प कमांडेंट कर्नल एन0 एस0 मान ने कैडेट्स को अपने संबोधन में कहा कि आपने जो इस कैंप में सिखलाई पाई है उसका अपने जीवन में प्रयोग करें, नियमित अभ्यास ही सफलता की कुंजी है जाति धर्म को भूलकर जो प्रशिक्षण आपने प्राप्त किया है उसे अपने जीवन में लागू कर एक अच्छा नागरिक बने। डिप्टी कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल चंचल सिंह कपकोटी ने बांसुरी बजाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कैडेट्स में उत्साह भरते हुए कहा कि जिस क्षेत्र में भी आपकी रूचि अभिरुचि हो उसमें भागीदारी अवश्य करें।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक हरिप्रकाश शर्मा प्रधानाचार्या जसवंती देवी, ले0 कर्नल चंचल सिंह कपकोटी, चीफ ऑफिसर ब्रिजेश पुंडीर, लेफ्टिनेंट गौरव शर्मा ने दीप प्रज्वलित किया। सरस्वती वंदना आकांक्षा दीपाली आशी ग्रुप में प्रस्तुत की। मिस्टी गोड़ ने क्लासिकल डांस की सुंदर प्रस्तुति दी। अंशिका पांडे का नृत्य और गीत बहुत सरहाया गया। हर्ष ने योगा का प्रोग्राम एक डांस के माध्यम से किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन कैडेट रिद्धिश्री और कैडेट नवनीत द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कैडेट्स को विभिन्न खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी करने वालो को पुरस्कृत किया गया।
कैंप कमांडेंट ने विद्यालय प्रबंधन,नगर निगम, जिला चिकित्सालय ,फायर ब्रिगेड ,पुलिस प्रशासन, सिविल डिफेंस एवं पत्रकार बंधुओ के साथ उन सभी का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस कैंप को सफल बनाने में सहयोग दिया।
कैप्टन राजेश कुमार, लेफ्टिनेंट दुर्गेश राजमोहन, लेफ्टिनेंट अमित चौधरी,सूबेदार एलपी गुरंग, सूबेदार डीबी थापा, सूबेदार विकाश राणा, सी एच एम प्रदीप, जूनिथ, धर्मराज,तरविंदर सिंह,तरसेम सिंह, सिंह, नरेश कुमार,परविंदर सिंह,नायक विकास, आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट - अनिल सैनी। खानपुर। मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार आकांशा कोण्डे के निर्देशों के क्रम…
रिपोर्ट - अनिल सैनी। हरिद्वार। जिला परियोजना प्रबंधक, ग्रामोत्थान परियोजना के निर्देशन में आज खानपुर…
रिपोर्ट - अनिल सैनी। हरिद्वार। हरिद्वार जनपद के बहादराबाद ब्लॉक के श्यामपुर कांगड़ी गांव में…
जिला कार्यालय, विकास भवन, हरिद्वार से जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम), ग्रामोत्थान परियोजना के नेतृत्व में…
भाजपा नेता करतार सिंह भड़ाना के निजी सचिव गौरव भारद्वाज ने डीजीपी दीपम सेठ से…
रिपोर्ट - अनिल सैनी। हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी महोदया के निर्देशानुसार, हरिद्वार जिले के गांव…