• Tue. Dec 24th, 2024

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना की हुई बैठक, बैठक में महिला स्वयं सहायता समूहों को दिया गया वित्तीय समावेशन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण

Byanilkumar

Aug 27, 2024

ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना की बैठक आज हरिद्वार के नारसन ब्लॉक के स्थित सभागार में हुई। बैठक में तमाम बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक में सहकारिता के माध्यम से आय बढ़ाने पर जोर दिया गया।

आपको बता दे कि उत्तराखंड ग्रामीण विकास समिति के तत्वाधान में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना रिप की बैठक जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना की अध्यक्षता में हुई। संजय सक्सेना ने फैडरेशन की आय बढ़ाने की जानकारी दी साथ ही सभी सीएलएफ को उपलब्ध कराई गई धनराशि के बेहतर इस्तेमाल का आह्वान किया और रिप से संचालित योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का आह्वान किया गया।

बैठक के दौरान वर्ष 2024- 2025 के प्रस्ताव भी तैयार किए गए। वही जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना ने कहा कि आज प्रेरणा सहकारिता संघ की बैठक हुई है जिसमे इस वर्ष होने वाले सभी कार्यों की रणनीति तैयार की गई है वही उन्होंने कहा कि पूरे जिले में लगभग पचास हजार महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रक्खा गया है जिसमे से हर वर्ष लगभग दस बारह हजार महिलाओं को लखपति दीदी बनाना हमारा लक्ष्य है ।

वही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित महिला स्वयं सहायता समूह का वित्तीय समावेशन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भी किया गया एनआरएलएम नारसन के बीएमएम प्रशांत कुमार ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण गरीब महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) में संगठित करना और समय के साथ उनकी आय में उल्लेखनीय वृद्धि होने तक उनको निरंतर पोषण एवं सहयोग प्रदान करना है। इस कार्यक्रम के तहत किए जाने वाले विभिन्न प्रयासों का लक्ष्य महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार लाना और उन्हें अत्यधिक गरीबी से बाहर निकाल कर लाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!