रिपोर्ट – अनिल सैनी।
हरिद्वार । मुख्य विकास अधिकारी महोदया हरिद्वार की अध्यक्षता में एनआरएलएम एवं ग्रामोतथान परियोजना “रीप” की समीक्षा बैठक संपन्न
हरिद्वार, 07 दिसंबर 2024: मुख्य विकास अधिकारी महोदया की अध्यक्षता में आज एक महत्वपूर्ण जिलास्तरीय एनआरएलएम एवं ग्रामोतथान परियोजना “रीप” समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले में संचालित जुट बैग निर्माण गतिविधि, सिंघाड़ा गतिविधि, और नवाचार गतिविधि “वेस्ट फ्लावर मैनेजमेंट” की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में ग्रामोत्थान परियोजना (रीप) के जिला परियोजना प्रबंधक, सहायक प्रबंधकगण, सहायक परियोजना निदेशक / जिला मिशन प्रबंधक (NRLM), जिला थेमेटिक विशेषज्ञ (DTE), समस्त ब्लॉक मिशन प्रबंधक (BMM), 2 सीएलएफ (श्रद्धा और स्वागत) के बीओडी सदस्य, एवं सीएलएफ स्टाफ ने प्रतिभाग किया।
बैठक में जुट बैग निर्माण से संबंधित गतिविधि की वर्तमान प्रगति पर चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने इस गतिविधि की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया और इसे निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी लंबित कार्य 15 दिसंबर 2024 तक पूरा किए जाएं और दिए गए सुझावों का पालन करते हुए इसे समयबद्ध रूप से कार्यान्वित किया जाए। महोदया ने इस दिशा में सभी आवश्यक संसाधन जुटाने और स्थानीय स्तर पर महिलाओं एवं स्वसहायता समूहों को जोड़ने पर बल दिया।
बैठक के दौरान ग्रामोत्थान परियोजना (रीप) के जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा “वेस्ट फ्लावर मैनेजमेंट” पर एक प्रस्तुतीकरण दिया गया। यह नवाचार गतिविधि बाह्यदरबाद विकासखंड के दो सीएलएफ (श्रद्धा और स्वागत) के माध्यम से संचालित की जाएगी। इस परियोजना के अंतर्गत पूजा-अर्चना के बाद चढ़ाए गए फूलों, खेतों में बेकार पड़े फूलों, बारात घरों, आश्रमों, एवं अन्य कार्यक्रमों में उत्पन्न फ्लावर वेस्ट का उपयोग कर उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद तैयार किए जाएंगे। इन उत्पादों को स्थानीय, राज्य, और राष्ट्रीय स्तर पर विपणन किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने इस परियोजना को जिले के लिए एक अनोखा एवं निराला कदम बताते हुए कहा कि यह न केवल पर्यावरण संरक्षण में योगदान देगा, बल्कि इससे 440 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। उन्होंने वेस्ट फ्लावर मैनेजमेंट को जिले की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने वाला कदम बताया और इसे हरिद्वार के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण पहल कहा।
बैठक में निर्देश दिए गए कि वेस्ट फ्लावर मैनेजमेंट गतिविधि के प्रत्येक घटक का विस्तृत अध्ययन और विश्लेषण कर इसे मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष 26 दिसंबर 2024 को पुनः प्रस्तुत किया जाए। महोदया ने यह भी कहा कि इस गतिविधि का संचालन 1 जनवरी 2025 से प्रारंभ किया जाए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इस परियोजना को समयबद्ध तरीके से लागू करें और सभी तैयारियां 26 दिसंबर 2024 तक पूर्ण करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने स्पष्ट रूप से कहा कि जिले में चल रही सभी गतिविधियों का उद्देश्य ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना और रोजगार सृजन करना है। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि उनके प्रयासों से निर्धारित लक्ष्य समय पर प्राप्त हो
बैठक का समापन मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने निर्देशों के साथ हुआ। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से कहा कि वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और लगन से करें ताकि जिले के विकास और नवाचार के इन प्रयासों को नई ऊंचाई तक पहुंचाया जा सके।