रिपोर्ट – अनिल सैनी।
हरिद्वार। जिला परियोजना प्रबंधक, ग्रामोत्थान परियोजना के निर्देशन में आज खानपुर विकासखंड का भ्रमण सहायक प्रबंधक (लेखा), सहायक प्रबंधक (सेल्स एवं मार्केटिंग), सहायक प्रबंधक (I&SI), YP/KM-IT, और विकासखंड एवं सीएलएफ स्टाफ के साथ किया गया। भ्रमण का मुख्य उद्देश्य सिंघाड़ा उत्पादन यूनिट और महिलाओं के द्वारा सिंघाड़ा प्रोसेसिंग के कार्यों का अवलोकन और मूल्यांकन करना था।
भ्रमण के दौरान टीम ने महिलाओं के कार्य क्षेत्र का निरीक्षण किया, जिसमें सिंघाड़ा छिलने और प्रोसेसिंग की गतिविधियां शामिल थीं। इस अवसर पर यह देखा गया कि महिलाएं अपने कौशल और मेहनत से सिंघाड़ा छिलाई और उसकी प्रोसेसिंग का कार्य कर रही हैं। सहायक प्रबंधक (लेखा) ने विकासखंड और सीएलएफ स्तर के स्टाफ को निर्देशित किया कि वे इस कार्य का डेटा तैयार करें। यह डेटा महिलाओं को दिए गए कच्चे माल, उनके द्वारा छिले गए सिंघाड़ों की मात्रा, और कार्य में संलग्न महिलाओं की संख्या को शामिल करेगा।
सहायक प्रबंधक (सेल्स एवं मार्केटिंग) और सहायक प्रबंधक (I&SI) ने विकासखंड स्तर पर संचालित एंटरप्राइज की फाइलों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने इन फाइलों में रिकॉर्ड की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए कि उत्पादन और प्रोसेसिंग से संबंधित सभी दस्तावेज व्यवस्थित रूप से संधारित हों।
1. महिलाओं द्वारा सिंघाड़ा छिलाई और प्रोसेसिंग के कार्यों का निरीक्षण।
2. विकासखंड और सीएलएफ स्तर पर डेटा संग्रहण के लिए विशेष निर्देश।
3. सहायक प्रबंधक (सेल्स एवं मार्केटिंग) और (I&SI) द्वारा एंटरप्राइज की फाइलों की समीक्षा।
4. डेटा मैनेजमेंट और प्रोसेसिंग को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
भ्रमण के दौरान सहायक प्रबंधकों ने सिंघाड़ा उत्पादन और प्रोसेसिंग कार्यों को सराहा और इसे महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता का एक महत्वपूर्ण कदम बताया। यह पहल न केवल ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाएगी, बल्कि क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी सशक्त करेगी।
साथ ही खंडविकास अधिकारी खानपुर के साथ ग्रामोत्थान परियोजना के जिला स्तरीय स्टाफ द्वारा बैठक किया गया, बैठक का मुख्य उद्देश्य सिंघाड़ा उत्पादन यूनिट का एग्रीमेंट को लेकर बातचीत किया गया ।
भविष्य की योजनाएं:
डेटा मैनेजमेंट सिस्टम: महिलाओं द्वारा किए गए कार्यों का विस्तृत डेटा तैयार करना और उसकी निगरानी सुनिश्चित करना।
उपयुक्त मार्केटिंग रणनीतियां: सहायक प्रबंधक (सेल्स एवं मार्केटिंग) द्वारा तैयार की जाने वाली।
प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण: महिलाओं और विकासखंड स्टाफ को प्रोसेसिंग और डेटा प्रबंधन के लिए नियमित प्रशिक्षण प्रदान करना ।