उत्तराखंड पुलिस के कोतवाल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है,एक महिला ने उधमसिंहनगर के जसपुर कोतवाली के कोतवाल अशोक कुमार पर शारीरिक शोषण के आरोप लगाए है,मामले मे महिलांए आज डीजीपी से मिलकर शिकायत करी ओर सबूत के तौर पर वीडियो दिखाने की बात भी सामने आई ही,मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी ने कोतवाल अशोक कुमार को ससपेंड कर दिया है और जांच किसी महिला अधिकारी से कराने के लिए एसएसपी उधमसिंगनागर को निर्देशित किया है। नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देखें पूरी वीडियो https://youtu.be/xGAYSHcmpi4