रिपोर्ट – अनिल सैनी।
मंगलौर। दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूह को सीसीएल कैश क्रेडिट लिमिट का लाभ देने के लिए उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा नारसन में एक मेगा सीसीएल कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप में नारसन विकासखंड के 21 स्वयं सहायता समूह की सीसीएल स्वीकृत किया गया जिसमें 21 समूहों के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें बैंक ने एक करोड़ 26 लाख रुपए के लोन सेंशन किए गए है जिसमे से बैंक ने 31 लाख 50 हजार रुपए आज बैंक ने स्वयं सहायता समूहों को ट्रांसफर कर दिए है इसके अलावा बैंक अधिकारियों द्वारा सभी महिलाओं को समूह के सीसीएल के उपयोग की जानकारी दी गई।
डे-एन आर एल एम के ब्लॉक मिशन प्रबंधक प्रशांत सिंह द्वारा महिलाओं को सीसीएल से आवश्यकता के अनुसार धनराशि निकालकर उपयोग करते समय से निकाली गई राशि को वापस करने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। उन्होंने महिलाओं को बताया कि उनको जो भी आजीविका गतिविधि करनी है, उसमें उनको यदि प्रशिक्षण की आवश्यकता है, तो वे बताएं, उनके लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि सीसीएल से घबराने की आवश्यकता नहीं है, केवल उसका सही तरीके से उपयोग करने के बारे में सभी को जागरुक होना चाहिए।