• Fri. Apr 18th, 2025

स्वच्छता के प्रति जागरूकता और गांधी जी के स्वच्छता के संदेश को लेकर मनाया गया स्वच्छता दिवस

Byanilkumar

Oct 3, 2024

02 अक्टूबर 2024 को हरिद्वार जिला मुख्यालय के विकास भवन परिसर में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और गांधी जी के स्वच्छता के संदेश को आगे बढ़ाना था।

आईटीसी के सहयोग से आयोजित इस सफाई अभियान का नेतृत्व परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री कैलाश नाथ तिवारी ने किया। इसमें एनआरएलएम से जिला मिशन प्रबंधक नलिनित घिल्डियाल और ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना से जुड़े श्री अमित सिंह (यंग प्रोफेशनल), काम सिंह (स०प्र०), वीरेंद्र सिंह (स०प्र०) और डीआरडीए के शुशील शर्मा, रूपेश दत्त, नवीन नौटियाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। मुख्य उद्यान अधिकारी और स्वजल परियोजना से चंद्रमणि त्रिपाठी जैसे अधिकारी भी इस अभियान में शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत विकास भवन परिसर की सफाई से हुई, जहां अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वयं हाथों में झाड़ू लेकर सफाई की। इस अभियान का उद्देश्य न केवल परिसर की सफाई करना था, बल्कि सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और यह संदेश देना था कि स्वच्छता हमारी व्यक्तिगत और सामूहिक जिम्मेदारी है।

इस आयोजन ने महात्मा गांधी के स्वच्छता से जुड़े विचारों को सम्मानित करते हुए सभी को प्रेरित किया कि स्वच्छ और स्वस्थ समाज का निर्माण हमारे निरंतर प्रयासों से ही संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!