रिपोर्ट – अनिल सैनी।
हरीद्वार। दिनांक 03 अक्टूबर 2024 को मुख्य विकास अधिकारी महोदया, के निर्देशों के क्रम में “ग्रोमात्थान” (रीप) एवं लीड बैंक मैनेजर व जिला समन्वयक भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, जिला सहकारी बैंक हरिद्वार, के जिला अधिकारियो के साथ मुख्य विकास अधिकारी महोदया, की अध्यक्षता में बैठक की गई इस बैठक में विभिन्न विकासखण्डों में उद्यम स्थापना के लिए बैंको में जमा प्रस्तावो पर चर्चा की गई, जिसमें जिला परियोजना प्रबन्धक “ग्रोमात्थान” (रीप) द्वारा बैंक ऋण हेतु बैंको से हो रही परेशानीयों / समस्याओं से सम्बन्धित मुद्दो को उठाया गया, इन समस्याओं के समाधान एवं लोन स्वीकृति के लिए मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने सम्बन्धित बैंक अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश दिये गयें।
जिला मिशन प्रबंधक, USRLM ने भी बैठक में विभिन्न गठित समूहों की CCL (कैश क्रेडिट लिमिट) से संबंधित बैंकों में आने वाली समस्याओं पर प्रकाश डाला। मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने उद्यम स्थापना और CCL से जुड़ी समस्याओं के शीघ्र निवारण हेतु निर्देश दिए।
बैठक में जिला मिशन प्रबंन्धक (USRLM), रीप (ग्रामोत्थान) से जिला परियोजना प्रबन्धक, लीड बैंक मैनेजर, PNB के जिला समन्वयक, SBI के जिला समन्वयक, और DCB के जिला समन्वयक ने सक्रिय रूप से भाग लिया।