• Mon. Dec 23rd, 2024

उत्तराखंड रोडवेज इंप्लाइज यूनियन ने निगम में हो रही प्राइवेट एजेंसी के द्वारा चालक/परिचालक भर्ती प्रक्रिया का जताया विरोध, दी आंदोलन की चेतावनी

देहरादून, ( अनिल सैनी ) ।

उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा बाहरी एजेंसी के माध्यम से चालक परिचालको की भर्ती करने पर उत्तराखंड रोडवेज एंप्लाइज यूनियन में भारी रोष है उत्तराखंड रोड़वेज एंप्लाइज यूनियन ने कहा है कि यदि वाहरी एजेंसी से भर्ती प्रक्रिया बंद नहीं हुई तो दिनांक 29.8.22 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन सभी शाखाओं में किया जाएगा।

आपको बता दें कि उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा वर्तमान में चालक और परिचालक के रिक्त पदों को भरने के लिए रुड़की की एक प्राइवेट एजेंसी को काम दिया गया है इस एजेंसी के मालिक द्वारा दिनांक 13.08.2022 से ऑनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है हालांकि इस प्राइवेट एजेंसी के द्वारा बनाई गई फार्म भरने की वेबसाइट मैं काफी दिक्कत राज्य के युवाओं को आ रही है क्योंकि सभी कागजात अपलोड करने के लिए जैसे ही वेबसाइट को खोला जाता है तो वेबसाइट अंडर मेंटेनेंस दिखाता है।

सोमवार को ही उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा उत्तराखंड परिवहन निगम में हो रही भर्ती प्रक्रिया को प्राइवेट एजेंसी से कराने के विरोध में पत्र देकर अपना असंतोष जताया था आज मंगलवार को उत्तराखंड रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के प्रदेश महामंत्री रवि नंदन कुमार द्वारा उत्तराखंड परिवहन निगम मुख्यालय के श्रीयुत प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर उत्तराखंड परिवहन विभाग में हो रही चालक और परिचालक की भर्ती को प्राइवेट एजेंसी द्वारा ना करके संविदा पर भर्ती करने को कहा गया है तथा निगम में पहले से ही कार्यरत सभी चालक और परिचालकों को स्थाई करने के लिए भी कहा गया है।
उत्तराखंड रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के प्रदेश महामंत्री रवि नंदन कुमार ने कहा है कि यदि दिनांक 28.8.2022 तक उत्तराखंड परिवहन निगम इस भर्ती को संविदा स्तर पर नहीं करती तो मजबूरन उत्तराखंड रोडवेज इंप्लाइज यूनियन अगले दिन पूरे उत्तराखंड में 1 दिन का कार्य बहिष्कार करेगी जिसका आर्थिक नुकसान उत्तराखंड परिवहन विभाग को झेलना पड़ेगा रविनंदन कुमार ने उत्तराखंड परिवहन विभाग को चेतावनी देते हुए यह भी कहा है कि अगर यूनियन के किसी भी सदस्य या पदाधिकारी का उत्पीड़न निगम द्वारा किया गया तो यह आंदोलन अनिश्चित काल होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी उत्तराखंड परिवहन निगम की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!