• Sat. Apr 19th, 2025

*उत्तराखंड युवा विधानसभा सत्र 2025-26* में *झबरेड़ा विधानसभा* से *अंकुर सैनी नगला* फिर चुनें गए *तीन दिवस* के लिए *युवा विधायक*

Byanilkumar

Feb 25, 2025

ब्यूरो रिपोर्ट ।

हरिद्वार जिले से ग्यारह सीटों से ग्यारह युवा विधायकों का हुआ चयन जो अपनी मुख्य समस्या विधानसभा पटल पर रखेंगे । देहरादून युवा विधानसभा में सत्र तीन दिन तक चलेगा जिसमें उत्तराखंड की सभी सीटों से युवा विधायक प्रतिभाग करेंगे, झबरेड़ा विधानसभा से अंकुर सैनी नगला अपने विधानसभा झबरेडा क्षेत्र की स्थानीय समस्या रखेंगे ,अंकुर सैनी नगला पूर्व में भी गैरसैंण युवा विधानसभा सत्र में दो बार युवा विधायक चयन हुए थे । इससे पूर्व सत्र में जो मुद्दे विधानसभा पटल पर उन्होंने रखे थे उन पर भी होगा मंथन और आगे की मूल समस्या को कराएंगे अवगत। इस बार सैनी जी तीन दिवसीय विधायक वीरेंद्र जाति जी का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस बार के मुख्य मुद्दे उत्तराखंड में भू-कानून बिल, यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल एवं वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर होंगे , हालांकि अभी विधानसभा सत्र देहरादून में बहुत ही जोर शोर से चला था , अब 27, 28 फरवरी व 1 मार्च तक तीन दिवसीय युवाओं को मुद्दा और बहस करने का मौका मिलेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!