• Thu. Apr 3rd, 2025

“सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष” कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण

Byanilkumar

Mar 22, 2025

ब्यूरो रिपोर्ट।

हरिद्वार।  हरिद्वार जनपद के ऋषिकुल मैदान में आयोजित होने वाले “सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष” कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण जिला अधिकारी श्री कामेंद्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोण्डे, एवं पुलिस अधीक्षक हरिद्वार श्री जितेंद्र मेहरा द्वारा किया गया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर की जा रही व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

जिला अधिकारी महोदय ने कार्यक्रम की सफल व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सुरक्षा, यातायात, पेयजल, साफ-सफाई, मंच व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पार्किंग, वीआईपी गेट, आमजन के बैठने की व्यवस्था एवं चिकित्सा सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम में आने वाले सभी नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्व पूर्ण कर ली जाएं।

निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक, डीआरडीए श्री कैलाश नाथ तिवारी, जिला विकास अधिकारी श्री वेदप्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अतुल सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक (ग्रामोत्थान परियोजना) श्री संजय सक्सेना, एआरटीओ हरिद्वार श्रीमती रश्मि पंत, खंड विकास अधिकारी श्री मानस मित्तल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता, यातायात प्रबंधन, और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर हेल्प डेस्क, पानी और प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध रहें।

पुलिस अधीक्षक हरिद्वार श्री जितेंद्र मेहरा ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर सख्त निगरानी रखी जाए और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए।

जिला अधिकारी महोदय ने कहा कि यह कार्यक्रम जिले के लिए गौरवशाली अवसर है और सभी को इसे सफल बनाने के लिए पूर्ण समर्पण से कार्य करना होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए उच्च स्तर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि यह आयोजन यादगार और प्रेरणादायक बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!