• Thu. Apr 3rd, 2025

*रितु की सफलता गाथा: ग्रामोत्थान / रीप परियोजना से मिली नई पहचान*

Byanilkumar

Mar 28, 2025

ब्यूरो रिपोर्ट।

लक्सर । उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के लक्सर विकासखंड की रहने वाली रितु, जो आस्था स्वयं सहायता समूह और प्रेमसुख ग्राम संगठन की सक्रिय सदस्य हैं तथा आदर्श सीएलएफ से जुड़ी हुई हैं, ने आत्मनिर्भर बनने के अपने सपने को साकार करने के लिए रूरल एंटरप्राइज एक्सेलेरेशन प्रोजेक्ट (ग्रामोत्थान / रीप परियोजना) के तहत अपना कॉस्मेटिक व्यवसाय शुरू किया। पहले वह छोटे स्तर पर कॉस्मेटिक उत्पाद बेचती थीं, लेकिन सीमित संसाधनों के कारण उनका व्यापार अधिक नहीं बढ़ पा रहा था। ग्रामोत्थान / रीप परियोजना के सहयोग से उन्हें व्यवसाय विस्तार के लिए न केवल मार्गदर्शन मिला, बल्कि वित्तीय सहायता भी प्राप्त हुई, जिससे उनके जीवन में एक सकारात्मक बदलाव आया।

वित्तीय सहयोग एवं निवेश:-

एकल उद्यम गतिविधि योजना के तहत रितु को:

✔ ₹75,000 की अनुदान राशि

✔ ₹1,10,000 का बैंक लोन

✔ ₹1,15,000 की स्वयं की बचत

✔ कुल निवेश – ₹3,00,000

इस राशि का उपयोग कर उन्होंने अधिक मात्रा में कॉस्मेटिक उत्पाद खरीदे और एक व्यवस्थित दुकान स्थापित की, जिससे उनकी बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। पहले उनकी मासिक आय ₹2,000-₹5,000 थी, जो अब बढ़कर ₹5,000-₹10,000 से अधिक हो गई है।

सफलता की ओर बढ़ते कदम:-

ग्रामोत्थान / रीप परियोजना के माध्यम से रितु को व्यवसाय प्रबंधन, विपणन और वित्तीय योजना की समुचित जानकारी मिली, जिससे वह अपने व्यवसाय को अधिक संगठित तरीके से संचालित कर पा रही हैं। उनके व्यापार में वृद्धि के साथ-साथ ग्राहकों की संख्या भी बढ़ी है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो रही है।

प्रेरणा स्रोत बनी रितु:-

आज, रितु न केवल एक सफल उद्यमी हैं बल्कि अन्य ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी बन चुकी हैं। उनकी सफलता यह दर्शाती है कि यदि सही अवसर और सहयोग मिले, तो कोई भी व्यक्ति आत्मनिर्भरता और आर्थिक सशक्तिकरण की ओर बढ़ सकता है।

ग्रामोत्थान / रीप परियोजना ने उनके जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, और यह पहल भविष्य में कई अन्य महिलाओं के सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!