• Tue. Jul 22nd, 2025

*ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना की पहल: भगवानपुर में आलू चिप्स इकाई और ग्रामीण आजीविका को मिली नई दिशा*

Byanilkumar

May 26, 2025

ब्यूरो रिपोर्ट।

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी महोदया के निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 26 मई 2025 को विकासखंड भगवानपुर के बुग्गावाला ग्राम पंचायत स्थित प्रकाशमय सीएलएफ में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक आलू उत्पादन और आलू चिप्स इकाई की स्थापना के संबंध में थी ।

बैठक में ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के जिला कार्यालय से जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) श्री संजय सक्सेना, सहायक प्रबंधक श्री काम सिंह, वाईपी-केएम/आईटी श्री अमित सिंह, तथा ब्लॉक स्तर से अनुश्रवण एवं मूल्यांकन वित्त सहायक श्रीमती पायल सिंह और आजीविका समन्वयक श्रीमती कादंबरी देवी सहित सीएलएफ स्टाफ उपस्थित थे।

बैठक के दौरान, उपस्थित अधिकारियों ने प्रकाशमय सीएलएफ के कक्ष का गहन निरीक्षण किया और इकाई को सुव्यवस्थित ढंग से स्थापित करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इसमें बिजली, पानी की व्यवस्था और मशीनों के उचित रखरखाव पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। जिला परियोजना प्रबंधक ने सीएलएफ के व्यावसायिक टर्नओवर को बढ़ाने के लिए भी विभिन्न सुझाव दिए और कलेक्शन सेंटर स्थापित करने हेतु आगामी कार्यवाही के लिए बीओडी को निर्देशित किया।

इसी क्रम में, प्रकाशमय सीएलएफ के उज्ज्वल ग्राम संगठन से जुड़े 10 स्वयं सहायता समूहों की 32 महिलाओं को आरसेटी (RSETI) के माध्यम से हर्बल धूपबत्ती, अगरबत्ती और गाय के गोबर से बनाए जा रहे दीयों के निर्माण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 20 मई से 31 मई 2025 तक चलेगा। जिला परियोजना प्रबंधक ने इस प्रशिक्षण का भौतिक निरीक्षण भी किया और महिलाओं को प्रशिक्षणोपरांत उद्यम स्थापित करने तथा परियोजना से अनुदान राशि के सहयोग हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।

इसके अतिरिक्त, टीम ने ग्राम पंचायत अमानतगढ़ में UKCDP योजना के अंतर्गत स्थापित गोट ब्रीडिंग सेंटर यूनिट का भी निरीक्षण किया, जहाँ शुरुआती चरण में 25 से 30 बकरियां मौजूद थीं।
यह पहलें ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के अवसरों को मजबूत करने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!