सौरभ सैनी, गंगोह।
ग्राम धानवा में चल रहे रामलीला मंचन का रावण वध के बाद उसका पुतला फूंकाकर समापन किया गया।
मंचन मे सभी कलाकारों ने अपनी अच्छी भूमिका अदा की।
इस क्रम में ग्राम पंचायत सहायक विशाल सैनी द्वारा रामलीला मंचन में अभिनय करने वाले सभी कलाकारों को शील्ड एवम मेडल देकर सम्मानित किया। सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करने वाले पुलिसकर्मियों भी को फटका पहना कर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम को भव्य बनाने में विनोद सैनी, सुनील पाल, अरविंद, विक्रम पांचाल, विरेंद्र सैनी, विशाल सैनी (पं.सहायक), ठाटसिंह सैनी, अंकुल पाल, सचिन सैनी, अनुज आदि ने अपनी भूमिका निभाई।