सौरभ सैनी, गंगोह।
काफी दिन से ग्राम धानवा में चल रही रामलीला मंचन का दशहरे पर रावण वध के बाद समापन। दशहरे के अवसर पर प्रभु श्री राम की जुलूस यात्रा निकाला गया। जुलूस के बाद रावण के पुतले को फूंक कर रामलीला समापन किया गया। रामलीला मंचन में सभी कलाकारों ने अपनी उत्कृष्ट भूमिका निभाई। जिनमें श्रीराम वीरेंद्र सैनी,लक्ष्मण ठाठसिंह सैनी, सीता राजकुमार, रावण विक्रम पांचाल, मेघनाथ सुनील पाल, हनुमान सोमपाल, अंगद आशीष कश्यप, विभीषण बृजेश सैनी इत्यादि शामिल रहे।
पुतला फूंकने के बाद एक सम्मान समारोह रखा गया है जिसमें सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया, साथ ही हेड कांस्टेबल भूदेव सिंह, होमगार्ड राजपाल सिंह, मुकेश कुमार, मेहरबान आदि पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में रामलीला कमेटी प्रबंधक विनोद सैनी, कोषाध्यक्ष सुनील पाल,डायरेक्टर डॉ.राहुल सैनी,सहयोगी सदस्य ठाटसिंह, विक्रम पांचाल,अरविंद पांचाल,बृजेश सैनी,मांगेराम सैनी, सोमपाल सैनी, विशाल सैनी, अंकुल पाल, सौरभ सैनी, सचिन सैनी, आर्यन,अनुज, विनित, अंकित, तनीश पाल, दीपक, मनोज आदि ग्रामवासियो ने सहयोग किया।