• Tue. Dec 24th, 2024

गंगोह में मां भगवती मेले का हो रहा आयोजन, दूर – दूर से आने वाले श्रद्धालुओं का लगा तांता, देखे पूरी रिर्पोट,,,

Byanilkumar

Oct 8, 2022

शौरभ सैनी, गंगोह।

गंगोह में चतुर्दशी के पावन अवसर पर रामबाग रोड स्थित मां भगवती मेले का आगाज हो चुका है श्रद्धालु माता रानी के दर्शन के लिए सुबह से ही लंबी-लंबी कतारों में लगकर माता रानी के दर्शन की अभिलाषा से लाइन में लग रहे है।

आपको बता दे की यह मेला मां शाकुम्बरी मेले के समकालीन लगता हुआ आ रहा है इस मेले की अनेक मान्यताएं हैं था पर मां से मांगी जाने वाली हर मुराद मातारानी पूरी करती हैं जिससे दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी मुरादे लेकर यहां पर पहुंचते हैं और माता रानी के दर्शन करते है।

अगर मेला परिसर की बात करे तो गंगोह के बड़े एरिया में इस मेले का आयोजन हर साल किया जाता है और मेले में आपको अनेक प्रकार की दुकानें देखने को मिलेंगी ।

वही मेला समिति द्वारा बताया गया की इस मेले में घूमने का आनंद आप रात को भी ले सकते हैं मेले में आपको हर जगह रोशनी का प्रबंध मिलेगा हर प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी तथा मेले में आपको बड़े बड़े झूले एवं बच्चों के खेलने के अनेक प्रकार के साधन इस मेले में मौजूद हैं।

मेला समिति द्वारा बताया गया की एक हफ्ते तक चलने वाले इस मेले में समिति द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमे 10 अक्टूबर सोमवार के दिन सामाजिक संदेश नाटक प्रतियोगिता होगी और 11 अक्टूबर मंगलवार को भव्य श्री राम कीर्तन होगा, 12 अक्टूबर बुधवार को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता होगी, 13 अक्टूबर बृहस्पतिवार को मेले में आने वाले सभी लोगो के लिए मैजिक शो भी होगा, 14 अक्टूबर शुक्रवार को ओपन गायन कार्यक्रम होगा, 15 अक्टूबर शनिवार को अंताक्षरी प्रतियोगिता होगी और 16 अक्टूबर रविवार को एकल नृत्य एवं सामूहिक नृत्य का आयोजन भी समिति द्वारा किया गया है। समिति द्वारा क्षेत्र के सभी लोगो से मेले में आने का आवाहन भी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!