• Mon. Dec 23rd, 2024

बड़ी खबर:- यूकेएससीसी द्वारा 2016 में कराई गई वीपीडीओ भर्ती परीक्षा में धांधली की जाँच में आज आरबीएस रावत पूर्व चेयरमैन,सचिव मनोहर कन्याल,पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरएस पोखरिया को पुलिस ने किया गिरफ़्तार, देखें पूरी जानकारी

Byanilkumar

Oct 8, 2022

देहरादून

 

यूकेएससीसी द्वारा 2016 में कराई गई वीपीडीओ भर्ती परीक्षा में धांधली की जाँच में आज आरबीएस रावत पूर्व चेयरमैन,सचिव मनोहर कन्याल,पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरएस पोखरिया को गिरफ़्तार कर लिया गया है।

 

भर्ती परीक्षा प्रकरण में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही

 

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दिनांक 6 मार्च 2016 को ग्राम पंचायत विकास अधिकारी चयन परीक्षा करवाई गई।

 

परीक्षा 6 मार्च 2016 को समस्त 13 जनपदों के 236 परीक्षा केंद्रों में संचालित की गई थी।

 

परीक्षा में कुल 87196 परीक्षार्थियों द्वारा प्रतियोगी परीक्षा में भाग लिया गया था।

 

30 मार्च 2016 को परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था

 

उत्तराखंड शासन द्वारा तत्कालीन अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जांच समिति वर्ष 2017 में गठित की गई थी।

 

पूर्व में जांच कमेटी द्वारा उक्त परीक्षा से संबंधित ओएमआर शीट को FSL भेजा गया था

 

FSL से OMR शीट में छेड़छाड़ होने की पुष्टि हुई थी

 

पूर्व में तीन अभियुक्त 1 मुकेश कुमार शर्मा, मुकेश कुमार , राजेश पाल को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।

 

तत्कालीन अध्यक्ष UKSSSC डॉ रघुवीर सिंह रावत , तत्कालीन सचिव UKSSSC मनोहर सिंह कन्याल, वर्तमान पद- सँयुक्त सचिव लेखा सचिवालय देहरादून, तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक UKSSSC राजेंद्र सिंह पोखरिया गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!