जहां एक और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की लगातार सरगर्मियां बढ़ने लगी थी तो वहीं नारसन विकास खंड से चौधरी कविंद्र की पुत्र वधू श्री मति कोमल को निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुना गया है ।
दरसल 10 अक्तूबर 2022 को नारसन विकास खंड के ब्लॉक प्रमुख के लिए दो नामांकन दाखिल किए गए थे । जिसमे से 11 अक्तूबर 2022 को श्री मति सीमा उर्फ भावना ने अपना नामांकन वापिस ले लिया है, जिस कारण चौधरी कविंद्र की पुत्र वधू श्री मति कोमल निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हुई है, वहीं इस मौके पर भाजपा नेता अरुण चौधरी लिब्बरहेडी, विकास टिकोला, राष्ट्रवीर, सोनू धीमान, मनोज तोमर, नागेश्वर आदि ने चौधरी कविंद्र को बधाई दी ।