अनिल सैनी।
पतंजलि की जूम मीटिंग में एक शख्स के आने से मचा हड़कंप पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू
हरिद्वार पतंजलि योगपीठ में जूम एप के माध्यम से कई आला अधिकारियों की ऑनलाइन मीटिंग के वक्त एक अनजान व्यक्ति के आने से हड़कंप मच गया अनजान व्यक्ति द्वारा मीटिंग के दौरान एक अश्लील वीडियो चला दिया जिस कारण मीटिंग में अफरा-तफरी का माहौल बन गया इस मामले में पतंजलि योगपीठ के टेक्निकल हेड द्वारा बहादराबाद थाने में तहरीर दी गई मामला गंभीर देखते हुए पुलिस द्वारा तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार का कहना है कि पतंजलि योगपीठ के अधिकारियों की जूम एप के माध्यम से ऑनलाइन मीटिंग चल रही थी तभी अचानक ऑनलाइन मीटिंग में किसी अनजान शख्स ने एंट्री की और उसमें अश्लील वीडियो चलाई पतंजलि योगपीठ के द्वारा इस मामले में तहरीर दी गई पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस में मुकदमा दर्ज कर साइबर टीम द्वारा जांच शुरू कर दी गई है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा ।