अनिल सैनी।
मंगलौर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की सुबह परिजनों को बिना बताए घर से चली गई लापता बालिका का 8 घंटे में सफल रेस्क्यू किया है और बालिका को दस्तयाब करते हुए परिजनों के सुपुर्द किया है वहीं परिजनों ने कोतवाली मंगलौर पुलिस का आभार जताया है।
आपको बता दें कि मंगलवार की सुबह कोतवाली मंगलौर में कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के निवासी व्यक्ति ने सूचना दी कि उसकी 11 वर्षीय नाबालिक बालिका मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे के करीब अचानक कहीं चली गयी है जिसके आधार पर कोतवाली मंगलौर में अभियोग पंजीकृत कर किशोरी की तलाश शुरू की गई। वहीं कोतवाली मंगलौर प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल ने तुरंत थाना स्तर पर अलग-अलग टीमें बनाकर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को पता चला कि उक्त बालिका रोडवेज बस अड्डे से ऋषिकेश की बस में बैठकर ऋषिकेश पहुंच गई है जिसके बाद बस की लोकेशन को ट्रेस आउट करते हुए मंगलवार की देर शाम पुलिस के द्वारा बालिका को ऋषिकेश से दस्तयाब कर लिया गया है और बालिका को पुलिस मंगलौर लेकर आई जिसके बाद बालिका को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया वही बालिका के परिजनों के द्वारा पुलिस का आभार जताया गया है और मात्र 8 घंटे में बालिका को सकुशल दस्तयाब करने पर स्थानीय पार्षद ने भी मंगलौर कोतवाली के प्रभारी निरिक्षक मनोज मेनवाल व उनकी पुलिस टीम का आभार जताते हुए धन्यवाद किया है।