आज दिनांक 11.09.2023 को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन रूड़की द्वारा ई-रिक्शा, डीलर्स / एजेंसी का औचक निरीक्षण किया गया । जिसमें पूर्व में की गयी डीलरो के साथ बैठक में दिये गये निर्देशों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया था। औचक निरीक्षण में 15 ई-रिक्शा डीलर एवं दो मोटर ट्रेनिंग स्कूलो रेलवे स्टेशन रोड, गणेशपुर पाडली गुर्जर मालवीय चौक, रामनगर मोहनपुर भगवानपुर रामपुर करौंदी में निरीक्षण किया गया। डीलर्स को पुनः अवगत कराया गया है, कि शोरूम में चालान की रेट लिस्ट लगाई जानी है, जिसमें वाहन कय करने वाले वाहन स्वामी को अवगत कराना है कि बिना पंजीयन, बिना फिटनेस, बिना बीमा , बिना लाईसेंस जुर्माना लिखा होना चाहिए । व वाहन का पंजीयन होने पर एचएसआरपी प्लेट लगाने के पश्चात ही केता को वाहन दिया जाना है। वाहन को पिछली साइड में जुर्माने की लिस्ट चस्पा होना चाहिए।
सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति प्रत्येक खरीददार को अच्छे से जागरूक किया जाए तथा संचालन का सही तरीका के बारे में अवगत कराया जाए। ताकि आये दिन होने वाले वाहन दुर्घटनाओं से कमी एवं बचा जा सकें। अन्यथा मोटर वाहन एक्ट के प्रावधानों की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जायेगी एवं अनियमितता पाये जाने पर ट्रेड के रजिस्ट्रेशन के खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
औचक निरीक्षण में दो मोटर ट्रेनिंग स्कूलो का निरीक्षण किया गया जिसमें चौधरी मोटर ड्राइविंग स्कूल तथा लाइफ मोटर ड्राइविंग स्कूलों का अनाधिकृत रूप से संचालन पाया गया जिनमें ट्रेनिंग स्कूल के मानक पूर्ण नही थे । चौधरी ट्रेनिंग स्कूल द्वारा एलपीजी सिलेण्डर लगाकर वाहन का संचालन अवैध रूप से किया जा रहा था। चौधरी मोटर ट्रेनिंग स्कूल के ड्राइवर के द्वारा निरीक्षण के दौरान सरकारी कार्य में काफी व्यवधान उत्पन्न किया गया एवं प्रवर्तन सिपाही के जोर देने पर गाड़ी की चाबी ली गयी तथा वाहन को कार्यालय में लाकर बंद कर दिया गया।
लाइफ मोटर ड्राइविंग स्कूल के स्वामी को ARTO द्वारा दूरभाष पर वाहन सीखानें हेतु बुलाया गया तथा वाहन सीखने के बहाने वाहन को कार्यालय में बंद कर दिया गया ।
आगे भी औचक निरीक्षण की कार्यवाही जारी रहेगी
निरीक्षण में सुश्री एल्विन रॉक्सी सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन, सुरेन्द्र सिंह नेगी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, यशवीर बिष्ट प्रधान सहायक, अश्विनी चौहान परिवहन सहायक निरीक्षक उपस्थित रहे।