• Mon. Dec 23rd, 2024

एआरटीओ प्रशासन एल्विन रॉक्सी द्वारा अवैध संचालन करती हुई मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल की कार को कमर्शियल के स्थान पर प्राइवेट गाड़ी में वाहन चलाना सिखाते हुए चालान कर ऑफ़िस में किया बंद

Byanilkumar

Oct 13, 2023

एआरटीओ प्रशासन एल्विन रॉक्सी द्वारा अवैध संचालन करती हुई एलीट मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल की कार को कमर्शियल के स्थान पर प्राइवेट गाड़ी में वाहन चलाना सिखाते हुए चालान कर ऑफ़िस में बंद कर दिया गया ।

आपको बता दे की रुड़की और आसपास के क्षेत्र में गाड़ी चलाना को सीखने को लेकर कहानी मोटर कंपनियां लोगों को गाड़ी चलाना सिखाते हैं लेकिन उसके लिए सभी कंपनियों के लिए उनके पास जो भी गाड़ी लोगों को गाड़ी चलाने के लिए सीखने के लिए होती हैं वह सभी गाड़ी कमर्शियल होनी चाहिए ना कि प्राइवेट, लेकिन ज्यादातर कंपनियां संभागीय परिवहन अधिकारी या कार्यालय को बिना बताए या उनसे चोरी करके प्राइवेट नंबर की सस्ती गाड़ियां खरीद करके लोगों को गाड़ी चलाना सिखाते हैं जिसे कहीं ना कहीं सरकार को राजस्व या टैक्स की हानि होती है जिसके ऊपर एक्शन लेकर आज ए आरटीओ प्रशासन एल्विन रॉक्सी द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई, एआरटीओ अल्वीन रॉक्सी द्वारा ऐसी गाड़ियों को सीज किया गया और साथ ही सभी लर्निग कराने वाली कंपीनियो को हिदायत भी दी गई यदि आगे से ऐसा कार्य इन कंपनियों द्वारा किया गया तो भविष्य में आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी ।

साथ ही साथ आपको बता दे कि  ए आरटीओ एल्विन रॉक्सी द्वारा लगातार ऐसी कार्यवाही  सभी लोगो के लिए की जा रही है जो लोग गलत तरीके से ऐसा कृत्य कर रहे है और साथ ही सभी को हिदायत भी दी जा रही है कि यदि उनके द्वारा गलत काम किया गया तो भविष्य में भी बड़ी कार्यवाही लगातार की जायेगी।

प्राइवेट गाड़ी में वाहन सिखाना अवैध है । इससे सरकार को टैक्स की हानि होती है। जनता से भी अपील है कि पीली प्लेट की गाड़ी जो परिवहन विभाग द्वारा अधिकृत शिक्षण संस्थान की हैं सिर्फ उनसे ही गाड़ी चलाना सीखें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!