पेराई सत्र शुरू होने से पूर्व दुरूस्त हों समस्त व्यवस्थाएं-सुशील राठी  - बेबाक ख़बर सही नज़र पेराई सत्र शुरू होने से पूर्व दुरूस्त हों समस्त व्यवस्थाएं-सुशील राठी  - बेबाक ख़बर सही नज़र
  • Thu. Apr 17th, 2025 8:18:48 PM

पेराई सत्र शुरू होने से पूर्व दुरूस्त हों समस्त व्यवस्थाएं-सुशील राठी 

Byanilkumar

Oct 27, 2023

मंगलौर । आज दिनाँक 27.10.2023 को लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति लिo मंगलौर के अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं संचालक सुशील राठी ने ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक गौतम नेगी, समिति के सचिव प्रभारी अनन्त सिंह एवं अन्य अधिकारियों को साथ लेकर उत्तम चीनी मिल, लिब्बरहेड़ी के गन्ना यार्ड का निरीक्षण किया, मिल यार्ड अभी तक पूर्ण रूप से सही ना कराये जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए वहाँ उपस्थित मिल अधिकारियों को पेराई सत्र शुरू होने से पूर्व यार्ड को पूर्ण रूप से ठीक कराये जाने के निर्देश दिए और कहा कि गन्ना लेकर आने वाले गन्ना किसानों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होने चाहिए, यार्ड में ख़राब पड़े शौचालय तुरन्त ठीक कराये जाएँ, पीने के शुद्ध पानी एवं साफ और स्वच्छ कैंटीन की व्यवस्था की जाए तथा मिल चलने पर यार्ड में साफ सफाई का विशेष प्रबंध रहना चाहिए, सुशील राठी ने कहा कि मिल यार्ड में गन्ना लेकर आने वाले किसानों से वहाँ पर कार्यरत मिल अधिकारी एवं कर्मचारी व्यवहार सही रखें, यदि गन्ना किसानों की और से कोई शिकायत मिलेगी तो इसके लिए मिल प्रबंधन जिम्मेदार होगा, निरीक्षण के पश्चात उन्होंने मिल प्रबंधन के साथ वार्ता की, सुशील राठी ने मिल प्रबंधन से कहा कि पेराई सत्र चलने के पहले दिन से ही व्यवस्थाएं ऐसी की जाएं कि भीड़ अधिक ना हो और किसान अधिकतम तीन घंटे में अपना गन्ना तोलकर वहाँ से चले जाएं, उन्होंने कहा कि इंडेंट जारी करते हुए भी इस बात का ध्यान रखा जाए कि मिल में भीड़ ना लगे, मिल महाप्रबंधक लोकेन्द्र लाम्बा ने आश्वासन देते हुए कहा कि सभी व्यवस्थाएं पेराई सत्र शुरू होने से पूर्व ठीक करा दी जाएंगी तथा आगामी पेराई सत्र 4 नवंबर 2023 को शुरू कर दिया जाएगा, इस अवसर पर सुशील राठी के साथ ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक गौतम नेगी नेगी, सचिव प्रभारी अनन्त सिंह एवं मिल महाप्रबंधक लोकेन्द्र लाम्बा, उप महाप्रबंधक अनिल सिंह, सतेन्द्र सहरावत आदि उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!