कलाकारों को अच्छे मंचन के लिए सम्मानित किया गया
तीतरों: बालू की श्री शम्भू रामलीला कमेटी ने कलाकारों को सम्मानित किया।
श्री रामलीला में कलाकारों को उनके अच्छे मंचन के लिए सम्मानित किया गया।जिसमें रजनीश कोरी,सीता शिवा सैनी,अंकित सैनी, अनिकेत, हिमांशु सैनी,देशपाल कोरी, पोपिन सैनी, टिंकू सैनी,आजाद कश्यप आदि कलाकर आदि रहे।प्रशासन के सहयोग पर पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया गया।इस अवसर पर कमेटी के डा.सतीश सैनी,जनार्दन सैनी,अनिल सैनी आदि रहे।
—–