कीर्तन मंडली द्वारा कीर्तन सेवा पखवाड़े का समापन विशाल भंडारे के साथ किया।
गंगोह: धानवा में भगवती मां के नवरात्रों के पावन अवसर पर कीर्तन मंडली द्वारा मां की सेवा में कीर्तन सेवा पखवाड़ा किया रहा था। जिसमें पूरी श्रद्धा भाव से माता के भजन और गीत गाए जाते हैं। यह कीर्तन सेवा पखवाड़ा पहले नवरात्रि से शुरू होकर आज चतुर्दशी की पावन अवसर पर समापन हुआ। इस अवसर पर कीर्तन मंडली की महिलाओं द्वारा हवन पूजन कराकर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया। आचार्य सेठपाल शर्मा द्वारा हवन पूजन संपन्न कराया गया। कीर्तन मंडली की प्रमुख कविता सैनी ने बताया कि नवरात्रों में मां की सेवा हम भजन कीर्तनों से करते हैं और आज चतुर्दशी पर हमने यह विशाल भंडारा रखा। मां का आशीर्वाद ऐसे ही मिलता रहे और यह पुण्य कार्य हम करते रहेगें।
इस कार्यक्रम में कीर्तन मंडली महिलाएं कविता सैनी,ललिता सैनी, सविता सैनी, सोमती सैनी, सीमा सैनी,गीता सैनी,सलोचना सैनी, माया सैनी, नन्नी सैनी इत्यादि शामिल रही।