चंद्र ग्रहण के बाद गांव की सुख शांति व वातावरण शुद्ध के लिए किया हवन
सौरभ सैनी,गंगोह: गांव धानवा में चंद्र ग्रहण के बाद गांव में सुख शांति एवं वातावरण शुद्ध के लिए हवन किया गया। साथ ही मंदिर निर्माण कार्य गांव में चल रहा है।इस पावन अवसर पर मंदिर में नए महाराज राजनाथ जी पहुंचे हैं। आचार्य सेठपाल शर्मा जी के द्वारा मंदिर प्रांगण में हवन पूजन कराया गया। गांव के गणमान्य लोगों ने पहुंचकर हवन में आहुति दी।
इस अवसर पर बलराज सैनी, मानसिंह सैनी,कवरपाल सैनी, विशाल सैनी,सौरभ सैनी,रमेश सैनी,संदीप पांचाल, सचिन सैनी इत्यादि शामिल रहे।