भगवती मेले के सांस्कृतिक पंडाल में आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर की सृष्टि व दलीप सिंह इण्टर कालेज की छात्राएं सामुहिक नृत्य प्रतियोगिता में विजेता रही।
गंगोह: प्रतियोगिता में संस्थाओं के छोटे छोटे बच्चों ने चंद्रयान, माता काली, भगतसिंह, झांसी की रानी के रूप मे मंच पर मेे शानदार प्रस्तुति दी। सरस्वती शिशु मंदिर की सृष्टि प्रथम, सिल्वर ओक पब्लिक स्कूल की आरुषि द्वितीय एवं सीडीकेआर स्कूल के अनन्त को तृतीय स्थान मिला। निर्णायक मंडल में राकेश मित्तल, संजय जिंदल और अतुल गोयल रहें। सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में दलीप सिंह राष्ट्रीय कन्या की छात्राएं प्रथम, गीता ज्ञान संस्कार एकेडमी की टीम द्वितीय, एवं सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थी तृतीय रही। अरविंद कुमार, पल्लवी अरोडा और पायल बंसल निर्णायक मंडल में रहे। सप्ताह भर चली विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। संस्थाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, राकेश तायल, नरेन्द्र तायल, रविशंकर गर्ग, सभासद पूजा पाल, गुरमीत व अजय बिट्टू दीपांशु गोयल, राजेश काका ने पुरस्कार वितरण किये। संचालन डाॅ. अमित गर्ग ने किया।