शोभित विवि में चल रहे दस दिवसीय 86 बटालियन एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हो गया।
गंगोह: 267 कैंप बटालियन कमान अधिकारी आरके चैहान के निर्देशन में आयोजित शिविर के समापन कुलपति प्रो. रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो. महिपाल सिंह व केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर रहें। गार्ड ऑफ ऑनर उपरान्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कैडेट्स ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। सरस्वती वंदना सबिया ग्रुप, नुक्कड नाटक कैफी ग्रुप, कैप्टन विक्रम बत्रा पर आधारित नाटक स्वाति एंड ग्रुप, व कशिश, वंश, अलीशा, नंदिनी, अनुष्का, मीनू आदि कैडेट्स ने शानदार प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को यादगार बना दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों, रसाकसी, ड्रिल व फायरिंग प्रतियोगिताओं के विजेता कैडेट्स को मेडल देकर सम्मानित किया गया। कैंपस में फायरिंग रेंज का उद्घाटन भी किया गया।