• Sat. Apr 19th, 2025

उत्तर प्रदेश विधानमंडल की अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों तथा विमुक्त जातियों संबंधी संयुक्त समिति की उप समिति के सभापति श्रीराम चौहान की अध्यक्षता में सर्किट हास सभागार में समीक्षा बैठक आहूत की गयी देखें पूरी खबर

Byanilkumar

Nov 9, 2023

उत्तर प्रदेश विधानमंडल की अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों तथा विमुक्त जातियों संबंधी संयुक्त समिति की उप समिति के सभापति श्रीराम चौहान की अध्यक्षता में सर्किट हास सभागार में समीक्षा बैठक आहूत की गयी।

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश विधानमंडल की अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों तथा विमुक्त जातियों संबंधी संयुक्त समिति की उप समिति के सभापति श्रीराम चौहान की अध्यक्षता में सर्किट हास सभागार में समीक्षा बैठक आहूत की गयी।
मा0 सभापति ने सहारनपुर में हो रहे विकास कार्यों के लिए जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की प्रशंसा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर वन गुर्जर निवास कर रहे हैं, उन स्थानों पर प्राथमिकता से विुद्यतीकरण करने के साथ मूलभूत सुविधांए उपलब्ध कराई जाए। मा0 सभापित के निर्देश पर जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिए कि प्रस्ताव बनाकर शीघ्र प्रस्तुत किया जाए। इसके अतिरिक्त जिन स्थानों पर विद्युतीकरण संभव नहीं है, उन स्थानों के लिए जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी नेडा को निर्देशित किया कि उन स्थानों पर आवश्यकतानुसार सोलर लाईट शीघ्रता से लगवाई जाए। बैठक में संविधान, विधियों तथा नियमावलियों एवं विभिन्न शासनादेशों द्वारा अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों एवं विमुक्त जातियों हेतु प्रदत्त सेवाओं में आरक्षण की समीक्षा की गई। जनपद में अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों एवं विमुक्त जातियों के लिये स्वीकृति पदों के सापेक्ष कुल अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संख्या की जानकारी मा0 सभापित ने प्राप्त की। संविधान, विधियों तथा नियमावलियों एवं विभिन्न शासनादेशों द्वारा अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों एवं विमुक्त जातियों हेतु प्रदत्त अन्य सुविधाओं के प्रगति जांची। मा0 सभापति ने विभाग एवं कार्यालय द्वारा अनुसूचित जातियों व अनुसूचित जनजातियों एवं विमुक्त जातियों के उत्थान के लिये सरकार द्वारा समय-समय पर संचालित समस्त योजनाओं व कार्यक्रमों की सूचना एवं उसके अन्तर्गत विगत 05 वर्षाे में लाभान्वित हुये लाभार्थियों का योजनावार एवं वर्षवार विवरण की समीक्षा करने के बाद निर्देश दिए कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र को मिलना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाए ताकि आमजन उन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकें। इन योजनाओं का उद्देश्य यह है कि समाज के लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठ सकें और उनका आर्थिक एवं सामाजिक रूप से उत्थान हो सकें। उन्होंने पर्यटन अधिकारी के बैठक में अनुपस्थित रहने पर कडी नाराजगी जताते हुए स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सभापति व सदस्यों को सहारनपुर में निर्मित प्रतीक चिन्ह स्वरूप काष्ठ कला का उत्पाद प्रदान किया। मा0 सभापित ने एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने वाली जनपद की बेटी प्राची चौधरी को भी सम्मानित करने के साथ उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तुमने जनपद और प्रदेश के साथ देश का नाम रोशन किया। इस अवसर पर समिति के सदस्य श्री उमर अली खान, श्री मनोज पारस, सीडीओ सुमित राजेश महाजन, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, एडीएम ई डॉ0 अर्चना द्विवेदी, एडीएम वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए प्रणय कृष्ण सहित समिति के सदस्य एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!