• Tue. Dec 24th, 2024

सरस्वती विहार विद्यालय में पुनरागमन पर खुशी से खिले पूर्व विद्यार्थियों के चेहरे देखें पूरी खबर

Byanilkumar

Nov 15, 2023

सरस्वती विहार विद्यालय में पुनरागमन पर खुशी से खिले पूर्व विद्यार्थियों के चेहरे

सहारनपुर: सरस्वती विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में ‘सारस्वत रिकनेक्शन’ के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर चुके छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग लिया। इन विद्यार्थियों को अपने पूर्व विद्यालय में पुनरागमन हेतु कुछ समय पूर्व निमंत्रित किया गया था।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी अपने कार्यक्रम मन की बात के अंतर्गत पूर्व विद्यार्थियों को विद्यालय में बुलाने के कार्यक्रमों का समर्थन कर चुके हैं उनका कहना है कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चे अपने विद्यालय से जुड़े रहते हैं और अपने बीते हुए समय को फिर से अनुभव कर पाते हैं।

कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना के द्वारा किया गया।इसके पश्चात कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति के रूप में विद्यालय के पूर्व छात्र अंतरिक्ष, योगेश तथा रश्मि ने गिटार की मधुर ध्वनि के साथ सुंदर गीत प्रस्तुत किए। जर्मनी में कार्यरत पलाश तथा पल्लवी ने उत्तम शिक्षा तथा संस्कारो को देने के लिए सरस्वती विहार विद्यालय के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। सीजल शर्मा ने अपनी आशावादी सोच को दर्शाती हुई एक सुंदर कविता प्रस्तुत की। आदित्य ने भगवान शिव से संबंधित एक सुंदर रैप प्रस्तुत किया। खुशी ग्रोवर ने अपने विद्यालय में बिताए हुए समय को याद करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए। अतुल ने अपने विद्यालयतथा शिक्षकों की प्रशंसा में एक सुंदर कविता प्रस्तुत की। इशिका , गुरप्रीत तथा बवनीत ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यालय के पूर्व छात्र उद्धव कोदंड ने शिक्षकों के द्वारा दी जाने वाली डांट को भी शुभ आशीर्वाद बताया और कहा कि उनकी कृपा के बिना हम जीवन में कुछ नहीं कर सकते।

विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती नीना भटिया ने कार्यक्रम के उत्तम संचालन तथा विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने जिंदगी में बच्चों को अपने विद्यालय के दिए हुए संस्कारों को कभी ना भूलने के लिए कहा और और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम के मध्य में बच्चों को रोचक खेल भी खिलाए गए।कार्यक्रम का मंच संचालन प्रतीक त्यागी तथा विश्वजीत ने कुशलता पूर्वक किया।अपने संबोधन में विद्यालय के अध्यक्ष श्री के.एल.अरोड़ा जी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से हम लोगों को भी अपने बचपन का समय फिर से याद आ जाता है। उन्होंने बच्चों को सफलता का मूल मंत्र बताते हुए कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रतिस्पर्धा आवश्यक है। विद्यालय के प्रबंधक श्री दिनेश सेठी जी ने बच्चों को भविष्य में भी अनुशासन में रहने तथा सरस्वती विहार का नाम दिन प्रतिदिन ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक श्री दिनेश सेठी , विद्यालय के अध्यक्ष श्री के.एल. अरोड़ा , विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य श्री राम सहाय खुराना ,श्री राजेन्द्र गुप्ता, श्री यशपाल भाटिया ,प्रधानाचार्या श्रीमती राशि पुंडीर , अधीक्षिका श्रीमती मंजू जैन, शिक्षा समिति की अध्यक्षा श्रीमती सरिता भाटिया , पूर्व छात्र समिति के प्रबंधक श्री विजय, प्रतीक, श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह ,समस्त शिक्षक गण एवं पूर्व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!