सांडों से परेशान है बुधविहार के लोग,छुटकारा दिलवाए
गंगोह: मोहल्ला छत्ता के बुध विहार कालोनी निवासी सांड से परेशान है।रोज रास्ते मे खड़े रहते है।जिससे वे कब हमला कर दे इसका डर बना रहता है।मगर नगरपालिका सांड़ को गौशाला भिजवाने की जहमत नही उठा रही हैं।
कालोनी निवासी लोगों में सुनील,राजेंद्र, राहुल आदि ने बताया कि सुबह शाम कई सांड घूमते रहते है।जिससे वे राहगीरों का रास्ता रोकते हैं।इससे राहगीरों परेशानी हो रही हैं। बावजूद इसके कि ब्लाक में तीतरों व कलसी में सरकारी गौशाला बनी हुई है।सभासद पूजा पाल ने बताया कि नगरपालिका के संज्ञान में लाया जाएगा।जल्द ही समस्या का समाधान करवाया जाएगा। मोहल्ले वासियों ने भी नगरपालिका से सांड गौशालाओं में भिजवाने की मांग की है।