• Mon. Dec 23rd, 2024

अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत-चार घायल  देखे पूरी खबर

Byanilkumar

Nov 24, 2023

अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत-चार घायल

गंगोह:   गंगोह से सहारनपुर विवाह समारोह में जा रहे बाइक सवारों की अज्ञात वाहन से हुई आमने सामने की भिडन्त में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य को गंगोह सीएचसी से जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।

मौहल्ला अशरफअली निवासी आमिर अपने दोस्तों के साथ दो बाइकों पर सवार होकर गंगोह से सहारनपुर बारात में जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक बीराखेडी से आगे निकली तो सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी चपेट में आकर आमिर पुत्र आदिल 22 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आमिर पुत्र आदिल को सीधे जिला अस्पताल ले जाया गया जबकि उसके चारों साथी गंभीर रुप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों साहिल पुत्र मकबुल 19 वर्ष, अयान पुत्र मुस्तजाब 18 वर्ष, हमजा पुत्र अनीस 18 वर्ष और सुहैल पुत्र मतलूब 20 को गंगोह सीएचसी पहुंचाया, जहां से डाॅ. जावेद ने सहायकों इरशाद व राजेश के साथ प्राथमिक चिकित्सा देकर उन्हें जिला अस्पतल रैफर कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!