शोभित विवि में वर्चुअल माध्यम से हुआ इंटरव्यू सत्र
गंगोह: शोभित विवि में ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सेल द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव मे दिल्ली की कंपनी ने वर्चुअल माध्यम से इंटरव्यू सत्र का आयोजन किया।
साक्षात्कार प्रक्रिया में विवि बी.टेक और डिप्लोमा मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल छात्रों ने भाग लिया।
ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सेल के कोर्डिनेटर डॉ. नवीन कुमार ने छात्रों को साक्षात्कार संबंधी प्रक्रिया के बारे में छात्रों का मार्गदर्शन किया। तत्पश्चात कंपनी के प्रतिष्ठापक हारून एवं एचआर जावेद अली ने दो चरणों में चयन प्रक्रिया को पूरा किया। चयनित छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. नवीन कुमार, डॉ. जसवीर राणा, अनिल जोशी, महेंद्र कुमार, कुलदीप चैहान आदि रहे।