नारायण जनता इंटर कॉलेज महंगी के चुनाव में मनोज कुमार प्रबंधक पद पर चुने गए
गंगोह: नारायण जनता इंटर कॉलेज महंगी के चुनाव में मनोज कुमार प्रबंधक पद पर चुने गए।
चुनाव अधिकारी एड.मनोज पंवार ने बताया कि निर्विरोध चुनाव संम्पन्न हुए। जिसमें अध्यक्ष पद पर डा.संजय पंवार जानखेड़ा, प्रबंधक मनोज कुमार नूरखेड़ी, कोषाध्यक्ष महक सिंह, उपाध्यक्ष सतपाल सैनी महंगी, उप प्रबंधक पारुल, सदस्य गण में पंकज चौधरी, प्रवेश चौधरी,धनीराम, राजकुमार,नैन कुमार,बिजेंद्र कुमार कुशलपाल चुने गए। इस अवसर पर चुनाव पर्य शिक्षक डॉ देवेंद्र सिंह ने विधिवत रूप से चुनाव प्रमाण पत्र प्रदान किया। प्रधानाचार्य डा. नरेशचंद्र चमोली,बाबू रणसिंह आदि ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का फूलमालाओं से स्वागत किया।
—-