• Mon. Dec 23rd, 2024

कार्तिक पुणिमा स्नान करने वालों से ज्यादा घाट पर पुलिस प्रशासन रहा मौजूद  देखें पूरी खबर

Byanilkumar

Nov 28, 2023

कार्तिक पुणिमा स्नान करने वालों से ज्यादा घाट पर पुलिस प्रशासन रहा मौजूद

गंगोह: कार्तिक पुणिमा के अवसर पर अनेक श्रद्धालुओं ने ठंड के बावजूद यमुना नदी में स्नान कर दानपुण्य करके धर्म लाभ उढाया।

सुरक्षा को लेकर प्रशासन व पुलिस पूरी तरह सजग नजर आई। यमुना घाटों पर पुलिस प्रशासन ने जहां सकेंत चिन्ह लगा रखे थे, वही बेरिकेटिंग भी लगाये थे। टेंट लगाने के साथ ही गोताखोरों को भी सजग रखा हुआ था और प्राथमिक चिकित्सा के भी प्रबन्ध किये हुए थे। मौसम के सर्द होने के चलते श्रद्धालु नर नारी अपेक्षित कम संख्या में ही स्नान करने यमुना घाटों पर पहुंचें। इसके विपरीत एसडीएम अजय कुमार अम्बष्ट, सीओ मुनेष कुमार, नायब तहसीलदार प्रवीण शर्मा, कोतवाली प्रभारी अविनाश गौतम, कुंडा चैकी इंजार्ज नीरज गुप्ता, दौलतपुर घाट चैकी प्रभारी दिनेश कुमार व एलआईयू इंजार्ज रामप्यारी सहित पुलिस तैनात रही। जिला पंचायत सदस्य एडवोकेट नरेन्द्र सिंह व सन्नी प्रधान मानपुर भी पूरी जिम्मेदारी के साथ घाट पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!