मंगलौर
अनिल सैनी, ब्यूरो
अचानक मंगलौर पहुंचे करतार सिंह भड़ाना, उपचुनाव में हो सकती है बड़ी उठा फट
हरियाणा सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे करतार सिंह भड़ाना अचानक मंगलौर पहुंच गए। वह मंगलौर से होते हुए देहरादून जा रहे थे। जैसे ही स्थानीय लोगों को पता चला कि करतार सिंह भड़ाना मंगलौर होते हुए देहरादून जा रहे है इतने में ही लोगो की भीड़ हाथो में फूल मालाएं व ढोल नगाड़ों के साथ मंगलौर रोड़वेज स्टैंड पर जमा हो गई , लोगो ने अचानक मंगलौर पहुंचे करतार सिंह भड़ाना का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
वही मंगलोर में अचानक पहुंचे करतार सिंह भड़ाना से उपचुनाव की सुबगुबाहट भी शुरू हो गई। मंगलोर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में करतार सिंह भड़ाना की एंट्री ने सभी पार्टी के नेताओ को चौका दिया है। आपको बताते चले कि स्थानीय लोगों हुजूम इस कदर एक साथ रोड़वेज स्टैंड पर पहुंच गया मानो करतार सिंह भड़ाना उनके स्थानीय नेता है।
भीड़ अधिक होने पर जब कुछ लोग करतार सिंह भड़ाना को माला नही पहना पाएं तो गाड़ी पर चढ़कर लोगों ने करतार सिंह भड़ाना को माला पहनाई और उन्होंने भी लोगों को अपनी मालाएं उतारकर पहनाई मिडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की मंगलौर की जनता ने जो उन्हें सम्मान दिया है उसका कर्ज वह नही उतार पाएंगे। मंगलोर उपचुनाव में अगर उन्हें मोका मिला तो वह मंगलौर में ऐतिहासिक विकास कराएंगे जो आज तक मंगलौर के जनप्रतिनिधि नही करा पाए। उन्होंने कहा की वह इस मंगलौर को बैंगलोर बनाने में कोई कसर नही छोड़ेंगे। आपको बता दें कि करतार सिंह भड़ाना वर्ष 2005 में भी मंगलौर विधानसभा के चुनाव में अपना दम दिखा चुके है हालांकि उनका टिकट उस वक्त किसी कारणवश नही हो पाया था और साथ ही वह अपने दामाद को भी मंगलौर विधानसभा चुनाव लडा चुके है। ऐसे में फिर से उपचुनाव में अपनी दावेदारी ठोकने वाले करतार सिंह भड़ाना ने अन्य विरोधी दावेदारों में हलचल शुरू करा दी है।