मंगलौर उपचुनाव के दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान में हरिद्वार से विधायक मदन कौशिक ने मंगलौर विधानसभा के दर्जनों गांवो में नुक्कड़ सभाएं की उन्होंने कहा केंद्र एवं राज्य सरकारों की डबल इंजन की सरकार तीसरे इंजन के रूप में मंगलौर में स्थापित होने जा रही है इस विधान सभा में विकास के इंजन होंगे भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना कर्मशिल जन सेवक के रूप में कार्य करेंगे ।
उक्त विचार पूर्व मंत्री हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने मंगलोर विधानसभा में दर्जन भर गांव में ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभाएं कर लोगों से किया करतार सिंह भडाना को भारी मतों से विजयी बनाने का आहवान किया।
मदन कौशिक ने कहा की विधानसभा के उपचुनाव से न केंद्र की न ही राज्य के बहुमत पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, परंतु मंगलौर की विधानसभा की जनता को दोनों सरकारों का पूर्ण समर्थन करतार सिंह भड़ाना के रूप में प्राप्त होने वाला है ।
इस अवसर पर मदन कौशिक ने ग्राम कुवाहेड़ी ग्राम प्रधान सुमित त्यागी ग्राम बरहमपुर जट, मंडावली, हरचंदपुर ग्राम प्रधान सतीश चौधरी, ग्राम सभा सिकंदरपुर भैंसवाल ग्राम सभा मुंडलाना आदि गांव में संपर्क किया इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील त्यागी मास्टर नागेंद्र सिंह प्रदीप चौधरी चौधरी धीर सिंह कमल सैनी अनुज त्यागी आयुष त्यागी राष्ट्रवीर चौधरी टिनू चौधरी अंकित चौधरी अरविन्द मास्टरजीं सोनू ज़मीदार आदि लोग मौजूद रहे।