मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मंडावली गांव के निवासी अमित कुमार उर्फ मोनू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान उनके परिवार से ग्राम पंचायत मंडावली से ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ा गया था, जिसके चलते परिणाम स्वरूप उनको हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन पंचायत चुनाव जीतने वाला पक्ष हमेशा से ही अमित उर्फ मोनू के परिवार के साथ रंजिश रखता रहा है , वहीं अमित कुमार उर्फ मोनू का आरोप है कि 21 जुलाई 2024 को वह अपने भाई संजीव के साथ अपने ढाबे पर मौजूद थे , उसी दौरान आरोपी हथियारों लाठी डंडों सहित ढाबे पर पहुंचे और दोनों भाईयो के साथ गाली गलौच करने लगे, इस दौरान पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपियों ने मार पिटाई भी शुरू कर दी । जिसको लेकर पीड़ित ने ग्राम प्रधान पति संजय और अनिल, सुनील, महाराज, मुकुल निवासी मंडावली के खिलाफ मंगलौर कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की मांग की है । वहीं मंगलौर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा ने बताया कि तहरीर के अनुसार मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, पूरे प्रकरण की जांच जारी है, जांच के दौरान जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर विधिक कार्यवाही की जाएगी ।