आज के दौर में जहां एक रुपए के लिए भी लोगों को ईमान डगमगा जाता है वहीं मंगलौर की मंडावली में स्थित एपीएस कंपनी के कार्यलय पर काम करने वाले एक युवक ने इमानदारी की मिसाल पेश की है। दरसल कावड़ यात्रा के दौरान कुछ कावडियो ने एपीएस कंपनी के कार्यलय पर विश्राम किया था, विश्राम उपरांत कावड़िए गंगाजल लेकर वहां से निकल गए लेकिन उन कावड़ियो को पर्स वहीं पर छूट गया , जिसमे 1100 रुपए नगद और आधार कार्ड सहित अन्य कागजात भी थे । लेकिन एपीएस कंपनी के कार्यलय पर काम करने वाले युवक नरेंद्र कुमार को यह पर्स मिल गया । पर्स मिलने की बात नरेंद्र कुमार ने एपीएस कंपनी के प्रतिनिधि अशोक कुमार को बताई तो वहीं पर्स में मौजूद ड्राइविंग लाइसेंस पर एक मोबाइल नंबर लिखा मिला, मोबाइल नंबर के माध्यम से संपर्क किया गया तो । उनका पर्स एपीएस कंपनी के कार्यलय पर होने की बात कही गई । बृहस्पतिवार को वह अपना पर्स लेने एपीएस कंपनी के कार्यलय पर पहुंचा, युवक द्वारा बताया गया कि हाथरस के सात निवासी कावड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार से गंगा जल लेकर निकले थे, तो रास्ते में उन्होंने एपीएस कंपनी के कार्यलय पर विश्राम किया था । वहीं अपना पर्स और कागजात पाकर युवक ने एपीएस कंपनी के प्रतिनिधि और वहां काम कर रहे कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया ।