• Tue. Dec 24th, 2024

*राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव ही देश की सच्ची सेवा है – गौरव भारद्वाज*

Byanilkumar

Aug 15, 2024

मंगलौर* 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलौर के निजामपुर गांव में स्थित श्रीमती विद्यावती राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया, जिसमे करतार सिंह भड़ाना के निजी सचिव गौरव भारद्वाज ने शिरकत की, सर्वप्रथम राष्ट्र ध्वज फहराकर तिरंगे को सलामी दी गई । कार्यक्रम का शुभारंभ गौरव भारद्वाज सहित ग्राम प्रधान और प्रधानाचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया ।

वहीं इस मौके पर छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक और देश भक्ति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए । स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में करतार सिंह भड़ाना के निजी सचिव गौरव भारद्वाज ने राजकीय इंटर कॉलेज निजामपुर में बतौर मुख्य अतिथि करतार सिंह जी को अपना आदर्श मानते हुए सभी देशवासियों को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की, साथ ही मेधावी एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र, छात्राओं को स्मृति चिह्न और मैडल देकर सम्मानित किया।

गौरव भारद्वाज ने कहा ये आज़ादी हमे भीख में नहीं मिली इसे पाने के लिए हमारे वीर सपूतों ने अपनी अपने जीवन की आहुति दी तब जाकर हम अंग्रेजी हुकूमत से आज़ाद हुए संबोधन के उपरांत उन्होने संविधान के उद्देशिका की प्रतियां वितरित करते हुए कहा कि सभी को संविधान को सर्वोपरि मानकर उसके कर्तव्यों का पालन करना ही देश की सच्ची भक्ति है । इस मौके पर एके दुबे, जोध सिंह, वैभव सैनी, अमित कुमार, जयंत सिंह, वीरसैन, गगन धीमान, सतेंद्र कुमार, प्रभात सैनी, उशेश पाल आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!