• Mon. Dec 23rd, 2024

सड़क दुर्घटना में लाइन मैन की मौत पर एसडीओ मंगलौर अनुभव सैनी ने प्रकट की शोक संवेदना

Byanilkumar

Sep 24, 2024

मंगलौर । गुरुकुल नारसन के बरमपुर जट्ट गांव के रहने वाले 57 वर्षीय लाइनमैन मांगेराम की रविवार को रात सड़क दुर्घटना में माैत हो गई थी, दरअसल मांगेराम और अंकित किसी ग्रामीण की शिकायत पर मोटर साइकिल से बिजली ठीक करने के लिए मुंडयाकी गांव जा रहे थे, जैसे दोनो मंडावली गांव के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही बाइक ने अंकित और मांगेराम की बाइक को अचानक टक्कर मार दी, जिसमे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए ।जिनको 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया, हालंकि अंकित को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया था, तो वहीं मांगेराम की दर्दनाक मौत हो गई थी । वहीं मांगेराम के परिवार में मातम का माहौल है । बताया गया कि मांगेराम बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत थे । मिली जानकारी के अनुसार मांगेराम , शिकायत मिलते ही अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए अग्रसर रहता था । वहीं रविवार को अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए का रहे मांगेराम ने अपनी जान गवां दी । इस मौके पर एसडीओ अनुभव सैनी और बिजली विभाग के समस्त स्टाफ ने मृतक के लिए शोक संवेदना प्रकट की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!