प्रांतीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवाओं को दी जा रहा एलईडी बल्ब बनाने का प्रशिक्षण - बेबाक ख़बर सही नज़र प्रांतीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवाओं को दी जा रहा एलईडी बल्ब बनाने का प्रशिक्षण - बेबाक ख़बर सही नज़र
  • Thu. Jul 17th, 2025 7:26:58 AM

प्रांतीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवाओं को दी जा रहा एलईडी बल्ब बनाने का प्रशिक्षण

Byanilkumar

Sep 25, 2024

राहुल सैनी।

बहादराबाद । प्रांतीय रक्षक दल विभाग व युवा कल्याण विभाग हरिद्वार द्वारा महिला/युवक मंगल दल के सदस्यों को रोजगारपुरक प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के उद्देश्य से आज एलईडी मेकिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रारम्भ किया गया। प्रशिक्षण शिविर में 18 शिक्षार्थियों ने प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। 15 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान उन्हें सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक जानकारी प्रशिक्षकों द्वारा प्रदान की जायेगी। प्रशिक्षण अरदास समाज कल्याण समिति के माध्यम से कराया जा रहा है।

इस अवसर पर समिति के प्रशिक्षक श्रीमती कमलप्रीत कौर एवं श्री ऋषिजीत सिंह ने युवाओं को एल0ई0डी0 मेकिंग के माध्यम से अपने रोजगार सृजन के विषय में अवगत कराया ।इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी हरिद्वार श्री प्रमोद चन्द्र पाण्डेय, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, बहादराबाद श्रीमती पूनम मिश्रा, उप-क्रीड़ाधिकारी श्री प्रदीप कुमार, प्रशासनिक अधिकारी श्री जितेन्द्र पुण्डीर, श्री मनोज चैहान अध्यक्ष क्षेत्रीय युवक समिति बहादराबाद एवं श्री योगेश चैहान पूर्व अध्यक्ष क्षेत्रीय युवक समिति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!