• Mon. Dec 23rd, 2024

मंगलौर में एक बार फिर सक्रिय हुए भाजपा नेता करतार सिंह भड़ाना, लोगों का जाना हाल

Byanilkumar

Nov 26, 2024

भाजपा नेता करतार सिंह भड़ाना ने हरियाणा चुनाव के बाद अब मंगलौर का रुख करना शुरू कर दिया है, करतार भड़ाना लगातार मंगलौर मंगलौर की जनता के बीच पहुंचने लगे है । दरअसल करतार सिंह भड़ाना मंगलौर विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर उपचुनाव लड़ चुके है हालांकि उनको बहुत कम मतों से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन फिर भी करतार सिंह भड़ाना लगातार मंगलौर वासियों के बीच पहुंच रहे है वहीं उनके पुत्र मनमोहन भड़ाना ने हरियाणा की समालखा सीट पर हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल की है । वहीं हरियाणा में विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब मंगलौर की जनता की सेवा में लग गए है । वहीं हरियाणा चुनाव के बाद एक बार फिर करतार सिंह भड़ाना मंगलौर में सक्रिय नजर आ रहे है । सोमवार को करतार सिंह भड़ाना मंगलौर में एपीएस कंपनी के कार्यालय पहुंचे, जहां पर लोगों द्वारा करतार सिंह भड़ाना का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया । वहीं करतार सिंह भड़ाना ने भी क्षेत्रवासियों का हाल चाल जाना, वहीं इस मौके पर मौजूद क्षेत्रवासियों ने हरियाणा की समालखा विधानसभा सीट करतार सिंह भड़ाना के सुपुत्र की मनमोहन भड़ाना की जीत की बधाई दी । इस दौरान करतार सिंह भड़ाना ने अपने पुत्र की जीत को जनता की जीत बताते हुए कहा कि समालखा की तरह ही मंगलौर में कमल खिलाने की आवश्यकता है, जिससे क्षेत्र के विकास में गति आ सके । वहीं उन्होंने मंगलौर के मतदाताओं का एक बार फिर धन्यवाद किया। इस मौके पर अजीत चौधरी, सुधीर चौधरी, शीशु प्रधान, राजीव राणा, उशेषपाल, जोधसिंह, राजदेव, गगनदीप, टोनी वर्मा, सोनू धीमान, रोबिन पंवार, मीरा कपिल, जमीर हसन, सुदेश चौधरी, हरिओम शर्मा आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!