• Mon. Dec 23rd, 2024

जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने किया खानपुर ब्लॉक में रीप के अन्तर्गत स्थापित सिंघाड़ा प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण

Byanilkumar

Dec 11, 2024

रिपोर्ट – अनिल सैनी।

खानपुर। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने खानपुर ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर रीप के अन्तर्गत स्थापित सिंघाड़ा प्रोसेसिंग प्लांट निरीक्षण किया तथा डल्लावाला पहुंचकर सिंघाड़ा फसल उत्पादन तथा प्रोसेसिंग के बारे विस्तार से जानकारी ली।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि समूह को हर संभव मदद मुहैया कराई जाए, सिंघाड़ा लोडिंग एवं अनलोडिंग के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि समूह को प्लांट संचालन का प्रशिक्षण दिया जाए ताकि संचालन मे किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए।

जिलाधिकारी ने बताया कि सिंघाड़ा उत्पादकों को उनके उत्पादन का उचित दाम दिलाने तथा किसानों की आय मे वृद्धि तथा महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि खानपुर इलाके में भारी पैमाने पर सिंघाड़े का उत्पादन होता है लेकिन किसानों को सही दाम नहीं मिल पाता, सामान्य सीजन में सिंघाड़ा 20 से 25 रूपये किलो बिकता है लेकिन मुख्य सीजन में 10 से 15 रूपये किलो हो जाता है। किसानों को सही दाम मिल सके।

उन्होंने कहा कि प्रोसेड सिंघाड़ा एवं आटा मार्केट में 100 से 150 रूपये किलो बिकता है। सही दाम दिलाने के लिए सिंघाड़े कोप्रोसेस करते हुए पैक करके बेचा जाए जिससे किसानों को सही दाम मिल सके, इसलिए प्लांट लगाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 35 किसान 200 बीघें जमीन में 6000 कुण्टल प्रति वर्ष सिंघाड़े का उत्पादन करते हैं जो सही दाम नहीं बिक पा रहा है। सिंघाड़ा प्रोसिंग प्लांट लगने से सिंघाड़े को आटे में परिवर्तित कर पाएगें, आटे के माध्यम से सेल व विपणन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि किसानों को प्रति किलो लगभग 10 से 15 रूपये मिल रहा है उनके लिए कम से कम रेट 35 रूपये रखा गया है। कोई भी सीजन हो प्रति किलो न्यूनतम 35 रू0 की धनराशि निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि किसानों की स्थिति उनकी आर्थिकी सुदृढ़ करने के लिए, उनकी फसल को सही दाम दिलाने के लिए व्यवस्था की जा रही है उसी का निरीक्षण करने के लिए आये थे रीप के अन्तर्गत अच्छा कार्य किया जा रहा है फील्ड देखेंगे किसानो से भी मिलेगें।

निरीक्षण के दौरान एसडीएस गोपाल गोपाल ,जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना,खंड विकास अधिकारी जगेंद्र सिंह राणा,वाई पी – आई टी अमित सिंह, बीएमएम – एनआर एलएम विशाल सैनी, एई- एएच कुलदीप सिंह, अध्यक्षा उजाला आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!