• Mon. Dec 23rd, 2024

*बी आर सी मंगलौर मे दिव्यांग बच्चो को बाटे गये सहायक उपकरण*

Byanilkumar

Dec 15, 2024

मंगलौर। शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चरणों में दीप जलाकर किया गया कार्यक्रम मे कानपुर एल्मको के द्वारा 19 दिव्यांग बच्चो सहायता उपकरण वितरित किये गये इस मौके पर SC/ST अनुश्रवण समिति से जिला स्तरीय सदस्य व प्रदेश महामंत्री अनूप कुमार ने कहा कि ऐसे दिव्यांग बच्चो को शिक्षा की ओर से मार्गदर्शक की दिशा मे ले जाना है ताकि उन्हें परेशानी से राहत मिल सके और अच्छी पढ़ाई लिखाई कर अपना जीवन सफल बना सके इस मौके पर उप शिक्षा अधिकारी खण्ड नारसन मैराज अहमद ने कानपुर एल्मको के प्रबन्धन की मुक्तकंन्ठ से प्रशंसा की और जनहित मे इसे एक बड़ा कदम बताया उन्होंने कहा कि यह उपकरण मिलने के बाद बच्चे बेहद खुश दिखाई दिये उनका प्रयास है कि और जो वंचित रह गये हैं उन्हें भी सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जाऐगे इस मौके पर उपस्थित रहे सहनन करीम सिद्दकी. बी आर सी सन्दीप. डी सी श्रीमती नमिता पंत. आशा सुधाल. मीनू गुप्ता .ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार शर्मा .अरविंद शर्मा. देशराज .मौ.वसीम. ऋषिपाल. अब्दुल कादिर. नईम उद्दीन सभी ने मिल कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!